LIVE

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, मध्यम श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई; जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, मध्यम श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई; जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में पहले से काफी सुधार आया है। दिवाली के बाद से लगातार बहुत खराब से खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। तेजी से स्थिति में आए बदलाव के अनुसार, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शहर की हवा संतोषजनक श्रेणी में पहुंच जाएगी। आज की सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 185 दर्ज किया गया है। राजधानी के साथ एनसीआर क्षेत्रों की हवा में भी लगातार सुधार देखा जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद की एयर क्वालिटी भी अब मध्यम श्रेणी में दर्ज की जा रही है। आइए अब आपको बताएं देश के अन्य शहरों में कैसी है प्रदूषण की स्थिति -
Dec 6, 2024 | 10:48 AM IST

फरीदाबाद का एक्यूआई

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखा जा रहा है। खराब श्रेणी में रही फरीदाबाद की हवा अब मध्यम श्रेणी में दर्ज की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, आज फरीदाबाद का एक्यूआई 160 बना हुआ है।
Dec 6, 2024 | 09:57 AM IST

गाजियाबाद का एक्यूआई

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की आबोहवा में भी सुधार देखा जा सकता है। बीते दिनों स्मॉग की चादर में लिपटा गाजियाबाद का मौसम अब साफ नजर आने लगा है। शहर का एक्यूआई आज 170 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार होने की संभावना जताई जा रही है।
Dec 6, 2024 | 08:47 AM IST

पिंक सिटी का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में

राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवा में भी बदलाव देखा जा रहा है। ठंड बढ़ने और हवाओं के चलने से यहां प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, आज पिंक सिटी जयपुर का एक्यूआई 116 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में है।
Dec 6, 2024 | 07:51 AM IST

दिल्ली के आर के पुरम क्षेत्र में धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

Dec 6, 2024 | 06:39 AM IST

प्रयागराज का एक्यूआई


200 के पार रहने वाला प्रयागराज का एक्यूआई, शहर में अचानक चली तेज हवाओं के कारण सीधा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। सीपीसीबी की आज यानी शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज का एक्यूआई 61 दर्ज किया गया है।
Dec 6, 2024 | 06:39 AM IST

पटना का खतरनाक श्रेणी में बरकरार


बिहार की राजधानी पटना की आबोहवा अभी भी खतरनाक श्रेणी में बरकरार है। सीपीसीबी के अनुसार, आज पटना का एक्यूआई 240 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसमें कुछ सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।


Dec 6, 2024 | 06:38 AM IST

नोएडा का एक्यूआई


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 6 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज नोएडा का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 153 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में शहर के प्रदूषण में और सुधार होने की संभावना है। सरकार का प्रयास है कि शहर की हवा संतोषजनक श्रेणी में आ जाए। उसके लिए आवश्यक सारे उपाय किए जा रहे हैं।


Dec 6, 2024 | 06:38 AM IST

दिल्ली-एनसीआर से GRAP-4 के नियम हटे


खतरनाक श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता को देखते हुए GRAP-4 लागू किया गया था। लेकिन क्योंकि अब प्रदूषण के स्तर में कमी आई है और दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, इसलिए सुप्रिम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 हटना की इजाजत दे दी है।


Dec 6, 2024 | 06:38 AM IST

दिल्ली की हवा में सुधार


राजधानी दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत के बाद से लगातार प्रदूषण में कमी आ रही है। दिवाली के बाद से ये पहली बार है कि दिल्ली का एक्यूआई 200 के नीचे दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के सुबह 6 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिल्ली का एक्यूआई 185 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है।