दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बरकरार, 350 के पार पहुंचा एक्यूआई, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में प्रदूषण का हाल
चंडीगढ़ की हवा बेहद खराब
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज रात 8 बजे एक्यूआई 347 दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर का एक्यूआई 215, जालंधर का 212, लुधियाना का 229, पटियाला का 234, रूपनगर का 199, मंडी गोबिंदगढ़ का 268 और बठिंडा का 144 का दर्ज किया गया।हरियाणा के शहरों में हवा खराब
हरियाणा में आज शाम 6 बजे कई शहरों का एक्यूआई खराब स्तर पर रहा। बहादुरगढ़ का में 232, भिवानी का 155, धारूहेड़ा का 228, गुरुग्राम का एक्यूआई 212, जींद का 259, पंचकुला का 261, कुरुक्षेत्र का 220, रोहतक का 220, सोनीपत का 241 और यमुना नगर का एक्यूआई 207 दर्ज किया गया है।गाजियाबाद का एक्यूआई 300 के पार
गाजियाबाद में हवा जहरीली बनी हुई है। वहीं रात के समय का न्यूनतम तापमान डिग्री 19 डिग्री के नीचे पहुंचने लगा है। लोगों को अभी कड़ाके की सर्दी का इंतजार है। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद का एक्यूआई लागातर खराब क्षेणी में पहुंच रहा है। आज सुबह के समय यहां AQI 320 दर्ज किया गया है।बिहार में एक्यूआई 400 के पार
बिहार के मुजफ्फरपुर का एक्यूआई आज सुबह 332 के पास पाया गया। वहीं मुंगर की वायु गुणवत्ता 119 रही। पटना का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया और हाजीपुर में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। पटना में सुबह 9 बजे करीब AQI 311 के आसपास रहा। जबकि हाजीपुर का एक्यूआई सुबह के समय 396 रहा।दिल्ली के इन शहरों का एक्यूआई 400 के पार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 355 के पार पहुंच गई। जो बहुत खराब कैटगरी मानी जाती है। दिल्ली के रोहिणी का एक्यूआई 415, जहांगीरपुरी 418, आनंद विहार 404, मुंडका 406 और वजीरपुर 424 तक पहुंच गया। एक्यूआई का 2001 से 300 के को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।जयपुर का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर की हवा खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है। शहर का एक्यूआई 228 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने के आसार जताए जा रहे हैं।यमुना में जहरीले सफेद झाग की मोटी परत
#WATCH दिल्ली: कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी की सतह पर जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
ड्रोन से वीडियो सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच शूट की गई है। pic.twitter.com/MPiSsJzzui
दिल्ली के आनंद विहार की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। pic.twitter.com/th7F8uWCd8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
चेन्नई की हवा संतोषजनक श्रेणी में
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की आबोहवा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों की तुलना में यहां की हवा बहुत साफ और सांस लेने लायक बनी हुई है। शहर का एक्यूआई 100 के नीचे दर्ज किया जा रहा है। सीपीसीबी के अनुसार, आज चेन्नई का एक्यूआई 88 दर्ज किया गया है।लखनऊ में हवा हुई जहरीली
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एयर पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है। यहां की हवा भी जहरीली हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, आज लखनऊ का एक्यूआई 236 दर्ज किया गया है। हवा के कम दबाव के कारण प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो रही है।
प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव
दिल्ली में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए लगातार इस प्रकार के कई कार्य किए जा रहे हैं। एंटी स्मॉग गन का प्रयोग, रेड लाइन ऑन इंजन ऑफ, तरह के अभियान अभी भी जारी है। लेकिन उसके बाद भी दिल्ली की आबोहवा बहुत खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गाजियाबाद का एक्यूआई
केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद की हवा भी जहरीली बनी हुई है। शहर का एक्यूआई 250 के पार खराब श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 252 दर्ज किया गया है। दिवाली के बाद बहुत खराब श्रेणी से अब खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार होने की संभावना है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण
एनसीआर क्षेत्र में आने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा भी खराब श्रेणी में बरकरार है। शहर का एक्यूआई 200 से ऊपर बना हुआ है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा का एक्यूआई 240 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 285 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसके कम होने की उम्मीद कम जताई जा रही है।
दिल्ली का एक्यूआई
दिल्ली में प्रदूषण से अभी राहत नहीं मिली है और आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 5 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज का एक्यूआई 354 दर्ज किया गया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited