दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
दिल्ली में प्रदूषण के कारण पांचवीं कक्षा तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी
दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। प्रदूषण के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने के साथ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘ग्रैप’ चरण-3 के तहत पाबंदियां लागू कीं। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता आज लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही जिसके बाद अधिकारियों को सख्त प्रदूषण रोधी उपाय लागू करने पड़े जो शुक्रवार से प्रभाव में आएंगे।दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू
दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP 3 लागू करने का फैसला लिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-3 प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू कियादिल्ली में प्रदूषण 12 महीने की समस्या
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आगे कहा,दिल्ली में अभी जो प्रदूषण की स्थिति है, वह एक दिन की समस्या नहीं है। यह 12 महीने की समस्या है। एक जनवरी से लेकर आज तक एक्यूआई 50 से नीचे नहीं गया है। कारण साफ है, दिल्ली सरकार कोई काम नहीं कर रही है। अगर आप को धूल के प्रदूषण से लड़ना है तो आपको ठोस नीति बनाकर काम करना होगा।नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हवा खराब श्रेणी में पहुंची
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। यहां का एक्यूआई 300 के पार पहुंचा हुआ है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 364 दर्ज किया गया है तो वहीं नोएडा का एक्यूआई 359 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने की संभावना जताई जा रही है।दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार
दिवाली के बाद से बहुत खराब श्रेणी में राजधानी के हवा बनी हुई थी, लेकिन बुधवार से दिल्ली की आबोहवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्री प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 1 बजे के अपडेट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 425 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में है।आगरा में बढ़ने लगा प्रदूषण
आगरा में पिछले दिनों एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया था। लेकिन अब शहर की हवा खराब होने लगी है। यहां एक्यूआई 100 के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शहर का एक्यूआई 144 दर्ज किया गया है।दिल्ली में धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव
#WATCH दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
(वीडियो बाराखंभा रोड से है) pic.twitter.com/rsbNqoRrc3
राजधानी दिल्ली में धुंध की परत
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCP) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
(ड्रोन वीडियो AIIMS इलाके से सुबह 8:00 बजे शूट की गई है) pic.twitter.com/w69qtXUCUs
दिल्लीः आनंद विहार में एक्यूआई का लेवल 473 पर पहुंचा
दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 450 के पार
दिल्ली एनसीआर में आज यानी कि गुरुवार को प्रदूषण का असर बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। अगर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आज का AQI लेवल 450 के पार है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि ज़्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले, सावधान रहें।मेरठ में एक्यूआई का स्तर 300 के पार
यूपी के मेरठ में सीजन का पहला कोहरा छाते ही वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। कल यानी कि बुधवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया, जो कि एक चिंताजनक स्थिति है। कोहरे के कारण दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई है। दिन के समय हाईवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाने पड़े।यूपी के शामली में लगातार बढ़ रहा AQI का स्तर
यूपी के शामली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। बीते सप्ताह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 तक पहुंच गया था, जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है। सोमवार को AQI 200 के पार जाने के बाद से लगातार बढ़ रहा है और बुधवार को यह 243 तक पहुंच गया है। शहर और आसपास के इलाकों में स्मॉग की एक मोटी चादर छाई हुई है। पिछले 26 दिनों से AQI लगातार 150 से ऊपर बना हुआ है।बिहार में खराब हो रही आबोहवा
बिहार में कल यानी कि बुधवार (13 नवंबर) को मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, हाजीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 437 तक पहुंच गया है, जो कि बेहद खतरनाक स्तर है। यह स्तर दिल्ली की तुलना में भी अधिक खराब है।दिल्ली में दो दिनों में AQI में बड़ा बदलाव
दिल्ली में मंगलवार को AQI 334 रहने के बाद, बुधवार शाम 5 बजे तक यह बढ़कर 429 हो गया था। दिल्ली के 36 में से 32 स्टेशनों पर AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। अगर यह और बढ़कर 450 या उससे अधिक होता है, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी।दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू
दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कल यानी कि बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 429 तक पहुंच गया, जो इस मौसम में पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में आने का संकेत है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited