Live Aaj Mausam Ka AQI 15 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 15 Nov 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व के अवसर श्री हरिमन्दिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) धुंध की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व के अवसर पर र श्रद्धालुओं ने श्री हरिमन्दिर साहिब(स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका और प्रार्थना की। pic.twitter.com/CDvNOtFpMu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2024
दिल्ली में कहां कितना रहा AQI का स्तर
दिल्ली में इन पांच जगहों पर AQI का स्तर सबसे अधिक रहा-आनंद विहार441
अशोक विहार440
बवाना455
द्वारका444
IGI एयरपोर्ट446
दिल्ली में AQI का स्तर 400 के पार
शुक्रवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 409 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में दर्द की समस्या हो सकती है।दिल्ली में छाया घना कोहरा, दृश्यता हुई कम
VIDEO | Fog continues to cover national capital. Delhi witnessed cold, breezy winds across the city, accompanied by a thick layer of fog that lowered visibility and added a chill to the air.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7 ) #DelhiFog #DelhiWeather … pic.twitter.com/N9fShNLwe7
कानपुर में प्रदूषण की मार
कानपुर शहर में हवा की दिशा बदलते ही प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया है। शहर में धूल-धुआं के कणों का घनत्व इतना बढ़ गया है कि आसमान धुंधला नजर आ रहा है। शहर का औसत AQI 202 दर्ज किया गया है। नेहरू नगर में यह 203, किदवई नगर में 201 और एएसआई में 200 तक पहुंच गया है।बिहार के सहरसा में एक्यूआई का स्तर 400 के करीब
बिहार में जहां एक ओर सर्दी की आहट ने लोगों को राहत दी है। वहीं, दूसरी ओर बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। बिहार के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। खासकर सहरसा में तो स्थिति बेहद गंभीर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया है। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है।दिल्ली में 500 के करीब पहुंचा एक्यूआई का स्तर
दिल्ली में शुक्रवार सुबह सबसे खराब स्थिति यूएस दूतावास क्षेत्र में देखी गई है, जहां AQI 474 दर्ज किया गया है। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इसके अलावा, लोनी में 438, पंजाबी बाग और शहीद सुखदेव कॉलेज में 414, दरियागंज में 412, सिविल लाइंस में 407, मोरी गेट में 404 और कनॉट प्लेस में 401 AQI दर्ज किया गया है। शहर के अन्य कई केंद्रों पर भी AQI 300 से 400 के बीच पाया गया है।दिल्लीः निर्माण कार्यों पर लगेगी रोक
GRAP 3 के लागू होने से दिल्ली में निर्माण कार्य, तोड़फोड़ और खनन जैसी गतिविधियों पर रोक लग सकती है। इसका मतलब है कि निर्माण स्थलों पर काम ठप हो सकता है और कई निर्माण परियोजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।दिल्ली में ग्रैप का तीसरा चरण लागू
दिल्ली इन दिनों एक गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को 400 के पार पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। प्रदूषण के इस गंभीर स्तर को देखते हुए, सरकार ने 15 नवंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू करने का निर्णय लिया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited