Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 16 November 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। आसान शब्दों में कहें तो एक्यूआई एक थर्मामीटर जैसा है जो वायु प्रदूषण मापने का काम करता है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 16 November 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ग्रेप का तीसरा चरण लागू किया जा चुका है। इसके बावजूद हवा के स्तर में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। जिसे गंभीर की श्रेणी में माना जाता है। वहीं शुक्रवार शाम को 4 बजे दिल्ली का एक्यूआई 396 दर्ज हुआ था। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब की हवा में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। आइए जानते हैं कि अन्य शहरों में कितना एक्यूआई दर्ज किया जा रहा है:
दिल्ली में खराब हवा से बिगड़ रहा स्वास्थ्य
दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात खराब होते जा रहे हैं। दिल्ली ज़हरीली गैस चेंबर बनती जा रही है। इस बढ़ते वायु प्रदूषण से आम लोगों की समस्याएं भी बढ़ने लगी है। स्वास संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या अचानक से अस्पतालों में बढ़ने लगी है। खराब वायु गुणवत्ता और ज़हरीले प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हर वक्त धुंध की स्थिति बनी हुई है। बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुके AQI की वजह से दिल्लीवासियों के लिए बड़ा संकट देखने को मिल रहा है।चंडीगढ़ में एक्यूआई 300 दर्ज
आज सुबह पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ का एक्यूआई 300 दर्ज किया गया। इस दौरान दोनों राज्यों के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता रेड जोन में रही। भिवानी में आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। जिसे गंभीर की श्रेणी में माना जाता है।
बिहार की हवा में भी प्रदूषण का जहर
बिहार की राजधानी पटना की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुला हुआ है। आज सुबह छह बजे पटना का एक्यूआई 255 दर्ज किया गया। जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है। वहीं कल शाम 4 बजे शहर का एक्यूआई 242 दर्ज हुआ था। इसके अलावा आज मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 206, बेतिया का 268 और भागलपुर का 184 रहा।
दिल्ली में आज सुबह गंभीर स्तर पर हवा
दिल्ली में आज सुबह छह बजे एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। इस दौरान सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक शादीपुर का दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 451 रहा। जिसके बाद नरेला का एक्यूआई 422 और जहांगीरपुरी का 445 दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम एक्यूआई श्री अरबिंदो मार्ग पर 258 दर्ज हुआ।
ग्रेप का तीसरा चरण लागू
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। साथ ही बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर बैन है। इसके बावजूद दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। जिसे गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
गाड़ियों के धुएं से बढ़ रहा प्रदूषण
दिल्ली की हवा लगातार बदतर होती जा रही है। पराली जलाने और पटाखों पर बैन के बावजूद हवा के स्तर में सुधार देखने को नहीं मिल रहा। दिल्ली की प्रदूषण के लिए सबसे प्रमुख कारक गाड़ियों से निकलने वाले धुएं को पाया गया है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने और ट्रैफिक को कम करने के लिए विभिन्न विभागों के ऑफिस की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
Ahmedabad Fire: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत और 22 लोग घायल
आज का मौसम, 16 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, इन राज्यों में रात के पारे में गिरावट के आसार
Mumbai News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने जब्त की 80 करोड़ की चांदी, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया टेंपो
Bijnor Road Accident: मातम में बदला खुशियों का मंजर, टेंपो से टकराई तेज रफ्तार कार, दूल्हा-दूल्हन समेत 5 की मौत
बिहार में ठंड और कोहरे का पहरा, पश्चिमी विक्षोभ के चलते और बढ़ेगी सर्दी, जानें कल कहां-कहां छाएगा Fog
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited