Live Aaj Mausam Ka AQI 17 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, चंडीगढ़ की हवा में आया हल्का सुधार
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 17 November 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 17 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, चंडीगढ़ की हवा में आया हल्का सुधार
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 17 November 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। शनिवार को राजधानी के 9 प्रदूषण निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 450 से ज्यादा दर्ज हुआ। शादीपुर सबसे प्रदूषित इलाका रहा। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए स्थानीय स्त्रोत के साथ ही हवा की दिशा भी जिम्मेदार है, जो पंजाब-हरियाणा से पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने के लिए अनुकूल बनी हुई है। हालांकि तीन दिन में यहां का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। इस दौरान चंडीगढ़ की हवा में सुधार आया है। वहीं बिहार में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। अन्य शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई इस प्रकार है:
चंडीगढ़ा का एक्यूआई 282
चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है। हालांकि पिछले एक हफ्ते की तुलना में वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखने को मिला है और AQI 300 के नीचे पहुंचा है। लेकिन अभी भी खराब स्थिति में बना हुआ है। फिलहाल चंडीगढ़ का AQI 282 पर है। हालांकि धुंध से चंडीगढ़ में काफी राहत देखी जा रही हैबहादुरगढ़ का एक्यूआई 400 पार
दिल्ली के साथ ही हरियाणा का प्रदूषण भी बढ़ा हुआ है। यहां बहादुरगढ़ और जींद में सबसे अधिक प्रदूषण का स्तर दर्ज किया जा रहा है। आज सुबह 6 बजे भी बहादुरगढ़ का एयर इंडेक्स गंभीर स्तर पर रहा। यहां का एक्यूआई 419 रहा। वहीं जींद का एक्यूआई 313 रहा।
चंडीगढ़ की हवा में हल्का सुधार
चंडीगढ़ की हवा में हल्का सुधार दर्ज किया गया है। लंबे समय से चंडीगढ़ रेड जोन में था, लेकिन अब यह ऑरेंज जोन में आ गया है। आज सुबह 6 बजे चंडीगढ़ का एक्यूआई 253 दर्ज किया गया। यहां सेक्टर 22 का एवरेज एक्यूआई 224, सेक्टर 25 का 281 और सेक्टर 53 का 253 दर्ज हुआ है
बिहार में भी बढ़ा प्रदूषण
बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है। सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को रात 10 बजे तक प्रदेश में सबसे अधिक पॉल्यूशन हाजीपुर में रहा। यहां का एक्यूआई 336 दर्ज हुआ। इसके अलावा मुंगेर का 306, भागलपुर का 274, राजगीर का 244, पटना का 270, किशनगंज का 241, बेगूसराय का 217, बेतिया का 232, अररिया का 211, मुजफ्फरपुर का 203 और सहरसा का 216 एक्यूआई दर्ज किया गया।
दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर
शनिवार को देश में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली रहा। जिसके बाद हरियाणा का जींद दूसरे स्थान पर रहा। जिसका एक्यूआई 394 दर्ज किया गया। तीसरे स्थान पर बहादुरगढ़ रहा, यहां का एक्यूआई 388 रहा। शनिवार को दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषण शादीपुर में रहा। एक दिन पहले शुक्रवार दिल्ली का एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था।
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार के आसार
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। शनिवार को शहर का औसत एक्यूआई 417 दर्ज हुआ। इस दौरान 9 जगहों पर 450 से अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। लेकिन आज से मंगलवार तक हवा की क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर रहने के आसार हैं।
आज का मौसम, 17 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं घने कोहरे का अलर्ट
Badrinath Dham Video: आज शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, सर्दियों में इस जगह होगी पूजा
Weather Updates: Delhi NCR में गिरा तापमान, सुबह-सुबह छाया घना कोहरा; इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
यूपी में पछुआ हवा बढ़ा रही सर्दी, दो दिन बाद और लुढ़केगा पारा, कल घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
Bihar: मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह का आतंक, चंद घंटों में दो महिलाओं से चेन छिनतई; भीड़ ने की पिटाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited