Live Aaj Mausam Ka AQI 19 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण से हांफ रही दिल्ली, 500 पार AQI, इन राज्यों में भी हवा का बुरा हाल
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 19 November 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 19 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण से हांफ रही दिल्ली, 500 पार AQI, इन राज्यों में भी हवा का बुरा हाल
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 19 November 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। राजधानी में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 500 से उसके आसपास दर्ज किया गया है। ग्रेप का चौथा चरण लागू होने के बावजूद हवा की क्वालिटी में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इस दौरान दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है। अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल इस प्रकार है:
हरियाणा में भी 400 पार एक्यूआई
हरियाणा के कई शहरों में भी हवा खतरनाक बनी हुई है। आज सुबह छह बजे बहादुरगढ़ का एक्यूआई 399, भिवानी का 283, धारूहेड़ा का 437, गुरुग्राम का एक्यूआई 440, जींद का 386, पंचकुला का 182, कुरुक्षेत्र का 291, रोहतक का 400 और यमुना नगर का एक्यूआई 235 दर्ज किया गया है।
यूपी के कई शहरों में खतरनाक हवा
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है। आज सुबह छह बजे गाजियाबाद का एक्यूआई 472 दर्ज हुआ। इसके अलावा नोएडा का एक्यूआई 434, ग्रेटर नोएडा का 389, मेरठ का 403, मुजफ्फरनगर का 267, आगरा का 280, लखनऊ में 244 और बुलंदशहर का 424 दर्ज किया गया है। 201 से 300 के बीच एक्यूआई खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 के ऊपर गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
प्रदूषण के कारण नोएडा-गाजियाबाद में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है।
प्रदूषण के कारण DU-JNU की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित
दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी।
दिल्ली के 16 इलाकों में एक्यूआई 500
दिल्ली की हवा लगातार खतरनाक होती जा रही है। आज भी राजधानी के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 500 के आसपास ही है। दिल्ली में आज सुबह छह बजे औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया। इस दौरान 16 इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज हुआ है। दिल्ली में सबसे कम एक्यूआई आईटीओ का रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 386 दर्ज किया गया। यह बहुत खराब की श्रेणी में आता है।
बिहार में ठंड के साथ प्रदूषण की मार झेल रहे लोग, आज सुबह इन जिलों में छाया कोहरा, अभी और लुढ़केगा तापमान
Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, दो ट्रक और एक बस के बीच टक्कर, हादसे में 19 लोग घायल
Farmers Protest: फिर से तेज होगा किसान आंदोलन, छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान
महाराष्ट्र चुनाव से पहले एक्शन मोड में पुलिस, नासिक के होटल से जब्त किए 1.98 करोड़ रुपये
आज का मौसम, 19 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रही ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited