Live Aaj Mausam Ka AQI 20 November 2024: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी AQI 400 पार, इन राज्यों में भी वायु गुणवत्ता खराब
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 20 November 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 20 November 2024: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी AQI 400 पार, इन राज्यों में भी वायु गुणवत्ता खराब
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 20 November 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली में आज हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार देखने को मिला है। राजधानी के अधिकतर शहरों का एक्यूआई 500 से घटकर नीचे आ गया है। लेकिन अभी भी यहां की हवा जहरीली बनी हुई है। आज सुबह भी ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई गंभीर स्तर पर दर्ज हुआ है। वहीं राजस्थान में भी प्रदूषण की मार कई शहरों में देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से एक जिले के स्कूल भी बंद किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है।
Maharashtra Election 2024 Voting Live Updates
Jharkhand Election 2024 Voting Live Updates
राजस्थान में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद
दिल्ली, यूपी, बिहार के साथ ही राजस्थान में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है। पॉल्यूशन के कारण पहली बार राजस्थान में स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के खैरथल-तिजारा जिले में कक्षा 1 से 5 के बच्चों की स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई है। राजस्थान में झुंझुनूं, भिवाड़ी, करौली, जयपुर समेत कई जिलों में हवा की क्वालिटी खराब दर्ज की जा रही है।
बिहार के शहरों की हवा खराब
दिवाली के बाद से बिहार के कई शहरों की हवा में जहर घुला हुआ है। प्रदूषण में लगातार बढ़ोत्तरी भी देखी जा रही है। बिहार में आज सुबह 6 बजे पटना का एक्यूआई 237 दर्ज किया गया। इसके अलावा बेतिया का 244, बक्सर का 272, भागलपुर का 208, बेगुसराय का 196, मुजफ्फरपुर का 264, सहरसा का 198, समस्तीपुर का 187, छपरा का 144, गया का एक्यूआई 206 दर्ज किया गया है।
बिहार में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए एक्शन प्लान
बिहार में भी कई शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। लगातार बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए अब बिहार में भी ऐक्शन लिया जा रहा है। बढ़ते एक्यूआई पर लगाम लगाने के लिए मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने समीक्षा बैठक की़। सभी जिलों के डीएम को प्रदूषण को कंट्रोल करने का टास्क सौंपा गया है। साथ ही उन्हें वायु प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए गंभीरता से पहल करने का निर्देश भी दिया गया है।
एनसीआर के शहरों में भी हवा बेहद खराब
दिल्ली के साथ ही एनसीआर क्षेत्र के शहरों में भी हवा जहरीली बनी हुई है। आज सुबह 6 बजे नोएडा का एक्यूआई 332, ग्रेटर नोएडा का 334, गाजियाबाद का 355, गुरुग्राम का 382, फरीदाबाद का 267, बुलंदशहर का 346, बागपत का 319, हापुड़ का 282, मेरठ का 280 और रोहतक का 242 दर्ज किया गया है।
दिल्ली में 500 से नीचे आया एक्यूआई
दिल्ली में आज हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार देखा जा रहा है। लेकिन अभी भी राजधानी की हवा खतरनाक बनी हुई है। आज सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 422 दर्ज किया गया है। इस दौरान सबसे अधिक एक्यूआई मुडंका में 463 और सबसे कम लोधी रोड में 266 दर्ज की गई। आज भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार शाम 4 बजे एक्यूआई 460 दर्ज किया गया था।
दिल्ली में दमघोंटू हवा के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
आज का मौसम, 20 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में 12 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें आज किन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
दिल्ली में छाई कोहरे-स्मॉग की चादर, पारा लुढ़कने से बढ़ रही सर्दी, दिन में भी गर्म कपड़ों में दिख रहे लोग
UP Weather: कोहरे और ठंड की आगोश में यूपी, 11 डिग्री तक लुढ़का पारा, अभी और गिरेगा तापमान
Bihar Weather Updates: बिहार में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में गिरावट; कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited