Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
मौसम में AQI क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 21 Nov 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली की हवा रविवार को खतरनाक श्रेणी में 500 के पार दर्ज की गई थी। उसके बाद से बुधवार को शहर की हवा में मामूली सुधार देखा गया। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 419 दर्ज किया और गुरुवार सुबह एक्यूआई खतरनाक श्रेणी से गिरकर बहुत खराब श्रेणी में 384 दर्ज किया गया है। देश के 70 से अधिक शहरों की हवा इस समय खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। प्रदूषण की स्थिति में सुधार न आने तक राजधानी में ग्रैप 4 की पाबंदियां अभी लागू रहेंगी। आइए अब जानते हैं अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल -
AQI
मौसम में AQI क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 21 Nov 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 384 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। रविवार को 500 एक्यूआई पहुंचने पर सोमवार को ग्रैप 4 लागू किया गया। उसके बाद दिल्ली के एक्यूआई में बुधवार से कुछ हद तक सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों की हवा भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में बरकरार है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में सांसों का संकट बना हुआ है। जहरीली हुई इन शहरों की हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। प्रदूषण की स्थिति में सुधार न आने तक ग्रैप 4 की पाबंदियां अभी लागू रहेगी। अब पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के दौरान चलने वाली तेज हवाओं से प्रदूषण कम होने के आसार हैं। आइए अब जानते हैं अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल -
जयपुर का एक्यूआई
राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवा भी लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के 11 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज जयपुर का एक्यूआई 284 दर्ज किया गया है।
दिल्ली का JLN स्टेडियम इलाके का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। पूरा स्टेडियम धुंध की परत में ढका हुआ है।
#WATCH दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर धुंध की परत छाई हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
(ड्रोन वीडियो आज सुबह 8:10 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/fVtOFD8ui6
बहादुरगढ़ में एक्यूआई
एनसीआर क्षेत्र में शामिल बाहुदरगढ़ की आबोहवा भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बहादुरगढ़ का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। यहां का एक्यूआई 423 बना हुआ है।उत्तर प्रदेश के आगरा में धुंध की परत छाई हुई है। ताजमहल धुंध की चापद में लिपटा हुआ है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: आगरा के कई हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई दिखी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
वीडियो ताजमहल से है। pic.twitter.com/u8DcB1cZWF
आनंद विहार का एक्यूआई
प्रदूषण का हॉटस्पॉट बने दिल्ली के आनंद विहार इलाके की हवा अभी भी खतरनाक श्रेणी में बरकरार है। सीपीसीबी के सुबह 6 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिल्ली का एक्यूआई 406 दर्ज किया गया है।
लखनऊ का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर का एक्यूआई सुबह 5 बजे की रिपोर्ट में 280 दर्ज किया गया है। बुधवार की तुलना में एक्यूआई में 10 अंक की कमी दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में इसमें और थोड़ी कमी आने की संभावना है।
नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण
दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद शहर की हवा बहुत खराब श्रेणी में बरकरार है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा का एक्यूआई 304 दर्ज किया जा रहा है।
कब तक लागू रहेगी ग्रैप 4 की पाबंदियां
18 नवंबर को से राजधानी में ग्रैप की पाबंदियां लागू की गई थी। जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूलों को बंद किया गया, सरकारी ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया। वहीं इलेक्ट्रिक और डीजल वाहनों के अलावा कई कमर्शियल व अन्य वाहनों के चलने पर रोक लगाई। स्थिति में उल्लेखनीय सुधार न होने तक ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू रहेंगी।
दिल्ली का AQI
बुधवार को शाम 4 बजे की रिपोर्ट में दिल्ली का एक्यूआई 419 दर्ज किया गया था। गुरुवार यानी आज सुबह 5 बजे के अपडेट के अनुसार, दिल्ली दिल्ली का एक्यूआई 384 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
दिल्ली में प्रदूषण बरकराब
दिल्ली के प्रदूषण कल से कुछ कमी देखी जा रही है। बीते दिनों 500 तक पहुंची राजधानी की एयर क्वालिटी बुधवार को 450 से कम 419 दर्ज की गई है। लेकिन शहर की हवा अभी भी खतरनाक श्रेणी में बरकरार है। बुधवार की तुलना में आज दिल्ली के एक्यूआई में और सुधार होने की आशंका है।आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
Delhi Air Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, प्रदूषण से हाल बेहाल; कई इलाकों में AQI 400 पार
'गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को क्षति', संभल मस्जिद विवाद पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख का बयान
बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराई बाइक; तीन युवकों की मौत
Aligarh Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत और 15 लोगों घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited