Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
मौसम में AQI क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 23 Nov 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बाद आज फिर राजधानी का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। लोगों को शहर की काली हवा में सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसका असर वैसे तो सभी वर्ग के लोगों पर हो रहा है लेकिन बच्चे और बुजुर्ग इससे अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। ग्रैप 4 की पाबंदियों के बाद भी शहर के प्रदूषण पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी दिल्ली का हवा खराब की खराब बनी हुई है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
मौसम में AQI क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 23 Nov 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 384 पहुंच गया था, जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अब दिल्ली की हवा में सुधार होगा। एक दिन के सुधार के बाद शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में 422 दर्ज किया गया है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रैप-4 लागू किया जा चुका है, लेकिन पाबंदियों के बाद भी दिल्ली की हवा पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। अब पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने पर चलने वाली तेज हवाओं से प्रदूषण कम होने की उम्मीद है। आइए अब जानते हैं अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल -
बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा दिल्ली के CP का एक्यूआई। सुबह के समय पूरे इलाके में धुंध की परत।
#WATCH दिल्ली: कनॉट प्लेस में धुंध की परत देखने को मिली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। pic.twitter.com/pqZhfPEo2Y
लोनी गाजियाबाद का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी
दिल्ली से सटे लोनी गाजियाबाद का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। यहां की हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। सीपीसीबी के आज सुबह 5 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, लोनी गाजियाबाद का एक्यूआई 468 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
नोएडा का एक्यूआई
दिल्ली से सटे नोएडा की हवा भी जहरीली बनी हुई है। यहां भी एक्यूआई बहुत खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, आज नोएडा का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। इसका खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है।
दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा खतरनाक श्रेणी में एक बार फिर पहुंच गई है। सुबह 6 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिल्ली का एक्यूआई 422 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली का हवा एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंची
बीते दिनों दिल्ली की एयर क्वालिटी खतरनाक श्रेणी में 500 के पार दर्ज की गई थी। लेकिन दो दिन के भीतर एक्यूआई में काफी सुधार देखा गया और गंभीर श्रेणी से एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में 384 दर्ज की गई। लेकिन एक बार फिर राजधानी का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में 400 के पार दर्ज किया जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का डबल अटैक
दिल्ली में तापमान गिरने के साथ कोहरा की शुरुआत हो गई है और प्रदूषण भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में कोहरे और धुंध का डबल अटैक देखा जा रहा है, जिससे दिल्ली वाले काफी परेशान हैं।
Phulpur Upchunav Result 2024 Live: फूलपुर से कौन मारेगा बाजी? चौथे राउंड में भाजपा निकली आगे
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा उम्मीदवार का गदर, 18 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर, BJP उम्मीदवार ने बनाई मामूली बढ़त
दिल्ली में हल्के सुधार के बाद फिर बिगड़ी हवा, कई इलाकों में बेहद गंभीर स्तर पर AQI
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: मामा के गढ़ में कांग्रेस को बढ़त, विजयपुर से भाजपा आगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited