दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, राजधानी में लागू हो सकता ग्रैप-3 का चरण
दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, राजधानी में लागू हो सकता ग्रैप-3 का चरण
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 24 Oct 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। राजधानी के कुछ इलाकों का एक्यूआई 400 पार भी दर्ज किया गया है। दिल्ली की हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस संबंधित दिक्कतें भी हो रही है। वहीं दिल्ली के अलावा भी कई अन्य शहरों की हवा प्रदूषित हो गई है। आइए जानते हैं कि अन्य शहरों में आज कितना एक्यूआई है:
Cyclone Dana Live Updates
ग्रैप का अगला चरण लागू करने पर चर्चा
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जीआरएपी का अगला चरण लागू करने पर चर्चा की गई।डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएप) के दूसरे चरण को लागू कर दिया, जिसमें कोयले और जलावन लकड़ी के साथ-साथ डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए राय ने कहा कि उनके विभाग ने शहर में निजी डीजल बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू करने में सहयोग देने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है।प्रदूषण से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का प्रदूषण रोधी अभियान तेज किया जाएगा और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में डीजल बसों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।नोएडा को तेज हवा से प्रदूषण में राहत
बुधवार को नोएडा में प्रदूषण का पारा करीब 300 के पार पहुंच गया था, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था। लेकिन, धीरे-धीरे धुंध कम हुई। लेकिन, गुरुवार को तेज हवा चलने से नोएडा वासियों को प्रदूषित हवा से थोड़ी राहत मिली और वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ।
गाजियाबाद में आज AQI का स्तर कम
गाजियाबाद में बुधवार को प्रदूषण स्तर के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, गुरुवार की सुबह तेज हवा चलने से गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर के कई शहर रेड जोन से बाहर आ गए हैं, जिससे लोगों को काफी हद तक आराम मिला है। बुधवार को गाजियाबाद के कई इलाकों का एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया था।दिल्ली को प्रदूषण से थोड़ी राहत
दिल्ली में बीती रात चली तेज हवा ने प्रदूषण से काफी हद तक राहत पहुंचाया है, जिससे दिल्ली रेड जोन से बाहर आ गई है। वहीं लोगों ने भी राहत की सांस ली है। बुधवार को सुबह से पूरे दिल्ली में स्मॉग की चादर फैली हुई थी, जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन, गुरुवार को दिल्लीवासियों को तेज हवा चलने से आराम मिला।आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: गुरुग्राम में एक्यूआई 238 दर्ज
गुरुग्राम में दोपहर 2 बजे के करीब एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 रहा। शहर के अन्य इलाकों में सेक्टर 51 का एक्यूआई 269, विकास सदन का एक्यूआई 226 दर्ज हुआ।आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 300 पार
दिल्ली में एक बजे के करीब आनंद विहार में एक्यूआई 368 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार का एक्यूआई 336, जहांगीरपुर में 360, बवाना में 363, आईटीओ में 300 और नरेला में 317 दर्ज किया गया।आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: चंडीगढ़ में 200 पार दर्ज हुआ एक्यूआई
चंडीगढ़ में आज सुबह 9 बजे के करीब एक्यूआई 214 दर्ज किया गया। जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। शहर के अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक सेक्टर 22 में 210, सेक्टर 25 में 205 और सेक्टर 53 में एक्यूआई 228 दर्ज किया गया।आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: लुधियाना और अमृतसर की हवा भी खराब
लुधियाना में आज सुबह 9 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। यहां का एक्यूआई 206 रहा। वहीं अमृतसर में एक्यूआई 213 दर्ज हुआ।आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: गाजियाबाद में आज खराब श्रेणी में दर्ज हुई हवा
गाजियाबाद में आज सुबह 7 बजे के करीब एक्यूआई 258 दर्ज किया गया, जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है। शहर के अन्य इलाकों में इंदिरापुरम का एक्यूआई 305, लोनी का 308, संजय नगर का 121 और वसुंधरा का 296 दर्ज किया गया।आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: नोएडा में सुबह एक्यूआई 222 दर्ज
नोएडा में आज सुबह 5 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 दर्ज किया गया। जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। नोएडा के सेक्टर 1 में एक्यूआई 231, सेक्टर 62 में 290, सेक्टर 116 में 191 और सेक्टर 125 में 176 रिकॉर्ड किया गया है। एक्यूआई 101 से 200 तक के बीच मध्यम श्रेणी में माना जाता है।
आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: दिल्ली का एक्यूआई 300 पार दर्ज
दिल्ली में आज सुबह 5 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। राजधानी का एक्यूआई 343 रिकॉर्ड हुआ। दिल्ली में अलीपुर में एक्यूआई 354, आनंद विहार में 399, अशोक विहार में 348, जहांगीरपुर में 395 और नरेला में 348 एक्यूआई दर्ज किया गया।
आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य शहरों की हवा भी प्रदूषित हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, पूणे, वाराणसी, शिमला, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में सबसे ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है। यहां गाड़ियों का धुआं, औद्योगिक गतिविधियां आदि चीजों से मिलकर हवा जरीली हो रही है।
आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: लोगों को हो रही सांस की समस्या
दिल्ली की आबोहवा बिगड़ने के साथ ही लोगों में सांस से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई है। अस्पताल में श्वास संबंधी मामलों में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। श्वास रोग विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशीन बच्चे और बुजुर्ग हैं।
आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की जा रही है। राजधानी के कुछ इलाकों का एक्यूआई 400 के पार भी दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के साथ ही अब सुबह के समय हल्की धुंध की परत भी छाने लगी है। फिलहाल राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप का दूसरा चरण भी लागू किया जा चुका है।
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited