लाइव अपडेट्स

Live Aaj Mausam Ka AQI 24 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, इन शहरों की आबोहवा में भी घुला जहर

मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 24 Oct 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। राजधानी के कुछ इलाकों का एक्यूआई 400 पार भी दर्ज किया गया है।

Live Aaj Mausam Ka AQI 24 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, इन शहरों की आबोहवा में भी घुला जहर

Live Aaj Mausam Ka AQI 24 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, इन शहरों की आबोहवा में भी घुला जहर

मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 24 Oct 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। राजधानी के कुछ इलाकों का एक्यूआई 400 पार भी दर्ज किया गया है। दिल्ली की हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस संबंधित दिक्कतें भी हो रही है। वहीं दिल्ली के अलावा भी कई अन्य शहरों की हवा प्रदूषित हो गई है। आइए जानते हैं कि अन्य शहरों में आज कितना एक्यूआई है:

Oct 24, 2024 | 10:34 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: लुधियाना और अमृतसर की हवा भी खराब

लुधियाना में आज सुबह 9 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। यहां का एक्यूआई 206 रहा। वहीं अमृतसर में एक्यूआई 213 दर्ज हुआ।
Oct 24, 2024 | 10:34 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: गाजियाबाद में आज खराब श्रेणी में दर्ज हुई हवा

गाजियाबाद में आज सुबह 7 बजे के करीब एक्यूआई 258 दर्ज किया गया, जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है। शहर के अन्य इलाकों में इंदिरापुरम का एक्यूआई 305, लोनी का 308, संजय नगर का 121 और वसुंधरा का 296 दर्ज किया गया।
Oct 24, 2024 | 10:34 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: नोएडा में सुबह एक्यूआई 222 दर्ज


नोएडा में आज सुबह 5 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 दर्ज किया गया। जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। नोएडा के सेक्टर 1 में एक्यूआई 231, सेक्टर 62 में 290, सेक्टर 116 में 191 और सेक्टर 125 में 176 रिकॉर्ड किया गया है। एक्यूआई 101 से 200 तक के बीच मध्यम श्रेणी में माना जाता है।
Oct 24, 2024 | 10:33 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: दिल्ली का एक्यूआई 300 पार दर्ज


दिल्ली में आज सुबह 5 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। राजधानी का एक्यूआई 343 रिकॉर्ड हुआ। दिल्ली में अलीपुर में एक्यूआई 354, आनंद विहार में 399, अशोक विहार में 348, जहांगीरपुर में 395 और नरेला में 348 एक्यूआई दर्ज किया गया।
Oct 24, 2024 | 10:33 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: इन शहरों की हवा भी प्रदूषित


सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य शहरों की हवा भी प्रदूषित हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, पूणे, वाराणसी, शिमला, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में सबसे ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है। यहां गाड़ियों का धुआं, औद्योगिक गतिविधियां आदि चीजों से मिलकर हवा जरीली हो रही है।
Oct 24, 2024 | 10:33 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: लोगों को हो रही सांस की समस्या


दिल्ली की आबोहवा बिगड़ने के साथ ही लोगों में सांस से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई है। अस्पताल में श्वास संबंधी मामलों में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। श्वास रोग विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशीन बच्चे और बुजुर्ग हैं।
Oct 24, 2024 | 10:33 AM IST

आज की वायु गुणवत्ता AQI Live: दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की जा रही है। राजधानी के कुछ इलाकों का एक्यूआई 400 के पार भी दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के साथ ही अब सुबह के समय हल्की धुंध की परत भी छाने लगी है। फिलहाल राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप का दूसरा चरण भी लागू किया जा चुका है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited