Live Aaj Mausam Ka AQI 26 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 26 November 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
Live Aaj Mausam Ka AQI 26 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 26 November 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। हालांकि सोमवार सुबह को इसमें हल्का सुधार हुआ था और एयर क्वालिटी बहुत से घटकर खराब के स्तर पर आ गई थी। लेकिन शाम में एक्यूआई फिर से बेहद खराब स्तर पर दर्ज हुआ। प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों की 12वीं तक की क्लासेज 'हाइब्रिड मोड' में चलाई जाएंगी। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार जैसे राज्यों में भी हवा प्रदूषित दर्ज की जा रही है। अन्य शहरों का एक्यूआई इस प्रकार है:
बिहार की हवा भी प्रदूषित
बिहार में दिवाली के बाद से कई शहरों की हवा प्रदूषित है। प्रदेश की राजधानी पटना में आज सुबह 6 बजे 210 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा अररिया का एक्यूआई 333, भागलपुर का 288, मुजफ्फरपुर का 308, मोतीहारी का 295, मुंगेर की 202, छपरा का 197, गया का 175, बेगूसराय का 214, हाजीपुर का 304, पूर्णिया का 177, किशनगंज का 246, समस्तीपुर का 265 और सहरसा का 281 दर्ज किया गया।
हरियाणा की हवा जहरीली
हरियाणा में भी हवा की क्वालिटी में गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह 6 बजे कई शहरों का एक्यूआई खराब से बेहद खराब स्तर पर रहा। बहादुरगढ़ का में 358, भिवानी का 266, धारूहेड़ा का 227, गुरुग्राम का एक्यूआई 342, जींद का 247, पंचकुला का 187, कुरुक्षेत्र का 196, रोहतक का 211, सोनीपत का 337 और यमुना नगर का एक्यूआई 201 दर्ज किया गया है।
12वीं तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेज
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की कक्षाएं 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने का निर्देश दिया। 'हाइब्रिड मोड' प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा। सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक संस्थान की कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित की जाएं, यह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों पर लागू होता है।
दिल्ली के 18 इलाकों में एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में आज सुबह 6 बजे औसत एक्यूआई 396 दर्ज हुआ है। इस दौरान 18 इलाके ऐसे है, जिनका एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया। इनमें अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, शादीपुर आदि इलाके शामिल हैं। सबसे कम एक्यूआई लोधी रोड पर 297 दर्ज किया गया है।
दिल्ली में एक्यूआई गंभीर श्रेणी के करीब
दिल्ली में एक्यूआई लेवल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सुबह एयर क्वालिटी खराब स्तर पर दर्ज हुई थी। वहीं शाम 4 बजे 300 पार पहुंचकर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई। इस दौरान दिल्ली का औसत एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। आज सुबह भी दिल्ली का एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है।
यूपी में कमजोर पड़े ठंड के तेवर, न्यूनतम पारे में दिखी बढ़त, कल से बदलेगा मौसम, घने कोहरे का अलर्ट जारी
Agra News: नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, कई बार किया रेप; मामला दर्ज
Bihar Weather Report: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चार डिग्री तक गिरेगा तापमान; जानें मौसम का हाल
दिल्ली में दो दिन बाद घने कोहरे का अलर्ट, तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड, आज भी प्रदूषण का पहरा बरकरार
आज का मौसम, 26 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में सर्द हुई रातें, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड; जानें अपने शहर का मौसम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited