लाइव अपडेट्स

Live Aaj Mausam Ka AQI 28 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, दिवाली से पहले एयर क्वालिटी और खराब; जाने अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति

मौसम में AQI क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 28 Oct 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली-एनसीआर में अभी सर्दियों की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है और प्रदूषण है कि बढ़ता ही जा रहा है। दिवाली से पहले ही राजधानी की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। ग्रैप-2, रेड लाइन ऑन इंजन ऑफ अभियान आदि लॉन्च करने से पिछले सप्ताह एक्यूआई में कमी देखी गई, लेकिन रविवार को एक्यूआई 101 अंक बढ़कर 356 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में राजधानी में वायु प्रदूषण के और बढ़ने के आसार हैं।

Air Quality Update
मौसम में AQI क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 28 Oct 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिवाली के करीब आते-आते राजधानी दिल्ली की हवा और खराब होने लगी है। बीते दिनों एक्यूआई में हुए मामूली सुधार के बाद फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राजधानी का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया। शनिवार की तुलना में ये 101 अंक अधिक है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। समय-समय पर प्रदूषण का हॉटस्पॉट बने इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। अधिक प्रदूषण वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी करके कारकों के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसे कम करने के उपाय खोजे जा सकें। दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों में भी वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। आइए अब आपको बताएं किस शहर की आबोहवा है खराब श्रेणी में -
Oct 28, 2024 | 11:16 AM IST

दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के आसपास AQI 357 पहुंचा

Oct 28, 2024 | 10:11 AM IST

गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण, देखने को मिली स्मॉग की परत

Oct 28, 2024 | 10:11 AM IST

प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में पानी का छिड़काव

Oct 28, 2024 | 09:12 AM IST

देश के पांच सबसे प्रदूषित शहर



सर्दियों की शुरुआत होते ही, देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। इस समय देश के सबसे प्रदूषित शहरों में राजधानी दिल्ली (AQI 356)पहले नंबर है। दूसरे नंबर गाजियाबाद (324), तीसरे पर ग्रेटर नोएडा (312), चौथे पर अमृतसर (310) और पांचवें पर नोएडा (304) है।
Oct 28, 2024 | 08:29 AM IST

उत्तर प्रदेश में स्मॉग की परत

Oct 28, 2024 | 08:10 AM IST

आनंद विहार में एक्यूआई 357 पहुंचा

Oct 28, 2024 | 07:42 AM IST

मुंबई के कई हिस्सों में स्मॉग की परत

Oct 28, 2024 | 06:25 AM IST

दिवाली पर दिल्ली में पटाखे बैन


दिवाली से पहले ही दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने पटाखों पर बैन के आदेश की घोषणा की थी। इस दौरान पटाखे जलाने, उनकी बिक्री और भंडारण पर भी रोक है। इसमें ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है
Oct 28, 2024 | 06:25 AM IST

गाजियाबाद की आबोहवा बिगड़ी


दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ रहा है। यहां की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शहर का एक्यूआई रविवार को 324 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की आशंका है। दिल्ली की ही तरह गाजियाबाद की हवा भी जहरीली बनी हुई है।


Oct 28, 2024 | 06:25 AM IST

फरीदाबाद का एक्यूआई कितना रहा


हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। रविवार को शहर का एक्यूआई में 208 दर्ज किया गया। दिवाली के बाद शहर की हवा और खराब हो सकती है।



Oct 28, 2024 | 06:25 AM IST

राजधानी के चार इलाकों में 350 के पार एक्यूआई


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में रविवार को 4 इलाकों में एक्यूआई 350 से अधिक दर्ज किया गया। बवाना में 415, जहांगीरपुरी में 410, आनंद विहार में 396, मुंडका में 372, वजीरपुर में 354 और जहांगीरपुरी में 352 दर्ज किया गया।


Oct 28, 2024 | 06:25 AM IST

दिल्ली में फिर खराब श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी


दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते सप्ताह, दिन-प्रतिदिन एक्यूआई में कुछ अंकों की गिरावट देखी जा रही थी, जिससे उम्मीद दी की आने वाले दिनों में इसमें सुधार होता रहेगा। लेकिन रविवार को शहर का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया, जो शनिवार (285) की तुलना में अधिक था।