जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, दिल्ली का एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच भाजपा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य में पराली जलाने के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा ने पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव का हवाला दिया। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मान से मिलने और प्रदूषण के मुद्दे पर पत्र सौंपने के लिए दिल्ली के कपूरथला हाउस गया।बस मार्शल करेंगे दिल्ली वालों के सांसों की रक्षा : आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि जो बस मार्शल महिलाओं की रक्षा करते थे, अब बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली वालों के सांसों की रक्षा करेंगे।दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब
राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ। न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 दर्ज किया गया।गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब
गाजियाबाद में आज एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 रहा।दिल्ली में हवा बेहद खराब स्तर पर बरकरार
दिल्ली में आज दोपहर 2 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर में रहा। यहां का एक्यूआई 310 रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 300 पार ही दर्ज हुआ है।दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के आसपास AQI 357 पहुंचा
गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण, देखने को मिली स्मॉग की परत
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद के कुछ हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिल रही है। pic.twitter.com/0FeRL3B14F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में पानी का छिड़काव
#WATCH दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं। pic.twitter.com/iVJENWmkdf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
देश के पांच सबसे प्रदूषित शहर
सर्दियों की शुरुआत होते ही, देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। इस समय देश के सबसे प्रदूषित शहरों में राजधानी दिल्ली (AQI 356)पहले नंबर है। दूसरे नंबर गाजियाबाद (324), तीसरे पर ग्रेटर नोएडा (312), चौथे पर अमृतसर (310) और पांचवें पर नोएडा (304) है।
उत्तर प्रदेश में स्मॉग की परत
आनंद विहार में एक्यूआई 357 पहुंचा
मुंबई के कई हिस्सों में स्मॉग की परत
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिल रही है। pic.twitter.com/ty8KloPn0p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
दिवाली पर दिल्ली में पटाखे बैन
दिवाली से पहले ही दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने पटाखों पर बैन के आदेश की घोषणा की थी। इस दौरान पटाखे जलाने, उनकी बिक्री और भंडारण पर भी रोक है। इसमें ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है
गाजियाबाद की आबोहवा बिगड़ी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ रहा है। यहां की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शहर का एक्यूआई रविवार को 324 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की आशंका है। दिल्ली की ही तरह गाजियाबाद की हवा भी जहरीली बनी हुई है।
फरीदाबाद का एक्यूआई कितना रहा
हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। रविवार को शहर का एक्यूआई में 208 दर्ज किया गया। दिवाली के बाद शहर की हवा और खराब हो सकती है।
राजधानी के चार इलाकों में 350 के पार एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में रविवार को 4 इलाकों में एक्यूआई 350 से अधिक दर्ज किया गया। बवाना में 415, जहांगीरपुरी में 410, आनंद विहार में 396, मुंडका में 372, वजीरपुर में 354 और जहांगीरपुरी में 352 दर्ज किया गया।
दिल्ली में फिर खराब श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते सप्ताह, दिन-प्रतिदिन एक्यूआई में कुछ अंकों की गिरावट देखी जा रही थी, जिससे उम्मीद दी की आने वाले दिनों में इसमें सुधार होता रहेगा। लेकिन रविवार को शहर का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया, जो शनिवार (285) की तुलना में अधिक था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited