लाइव अपडेट्स
Live Aaj Mausam Ka AQI 29 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): धुंध में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, जहरीली हवा ने बढ़ाई टेंशन; जानें अपने शहर का हाल
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 29 Nov 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: धुंध में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, जहरीली हवा ने बढ़ाई टेंशन; जानें अपने शहर का हाल
Aaj Mausam Ka AQI 28 November 2024,
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 29 Nov 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आँकड़ों के अनुसार, बीतें दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 304 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। सप्ताह की शुरुआत में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन अब यह फिर से बिगड़ गई है। लगातार खराब हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन गई है। जानिए, अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल केसा है।
Nov 29, 2024 | 02:52 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार करेगी संसदीय समिति
संसद की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों की स्थायी समिति दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के कारण खराब वायु गुणवत्ता सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार करेगी। राज्यसभा के आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार समिति द्वारा 2024-25 में अपने कार्यकाल के दौरान देश में पर्यावरण प्रदूषण और इससे निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा उठाये गये कदमों तथा दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वायु एवं जल प्रदूषण पर विशेष रूप से विचार किया जाएगा।Nov 29, 2024 | 12:08 PM IST
प्रदूषण की समस्या से कोई राहत नहीं
दिल्ली में शुक्रवार को लगातार छठे दिन वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 दर्ज किया गया, जो इसे ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है। प्रति घंटे आंकड़ा उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 39 निगरानी केंद्रों में से दो केंद्रों - भावना (426) और मुंडका (408) ने वायु गुणवत्ता को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 22 केंद्रों ने ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज किया। बाकी ने एक्यूआई ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज किया।Nov 29, 2024 | 11:11 AM IST
NCR में कहां कितना रहा AQI
दिल्ली -एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है। आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 272, गाजियाबाद में 258, नोएडा में 249, गुरुग्राम में 258 और फरीदाबाद में 166 दर्ज किया गया।Nov 29, 2024 | 09:42 AM IST
दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत
दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार खराब हो रही है, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 332 दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के 'गंभीर' स्तर को भी पार कर गया।Nov 29, 2024 | 08:10 AM IST
दिल्ली एनसीआर में धुंध को लेकर येलो अलर्ट
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर में धुंध की संभावना जताई है। इसके साथ ही ठंड को लेकर भी कहा है कि जल्द ही दिल्ली में ठंड बढ़ने वाली है।Nov 29, 2024 | 08:07 AM IST
प्रदूषण के बीच वाहन चालकों का धरना
दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने वायु प्रदूषण के चलते लगे प्रतिबंधों के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना दिया है। बीएस-4 वाहन चालकों का कहना है कि ये प्रतिबंध उनकी आजीविका पर गंभीर असर डाल रहे हैं। उन्होंने वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ प्रतिबंधों से राहत देने की मांग की है।Nov 29, 2024 | 08:06 AM IST
दिल्ली में कहां कितना रहा AQI
मुंडका 637आनंद विहार 393
रोहिणी 360
ITI शारदा 309
श्रीनिवासपुरी 283
सोनिया विहार 287
Nov 29, 2024 | 08:05 AM IST
दिल्ली के मुंडका में AQI 637 पहुंचा
आज शुक्रवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण ने गंभीर रूप ले लिया है। एक्यूआईसीएन के अनुसार, सुबह सात बजे मुंडका में एक्यूआई 637 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खतरनाक स्तर है। शहर के कई अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है।Nov 29, 2024 | 08:02 AM IST
प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में एक्यूआई का लेवल काफी ज्यादा है। दिल्ली एनसीआर में ते 300 से 400 के बीच रह रहा है। ऐसे में लोगों की आंखों में जलन और गले में दर्द की समस्या सामने आई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited