Live Aaj Mausam Ka AQI 30 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली के चार इलाकों में AQI 400 पार, इन राज्यों की हवा में आया सुधार
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 30 November 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
Pooja Kumari
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 30 November 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जिलों में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। हालांकि कुछ जगहों पर अभी हवा की क्वालिटी में सुधार देखने को मिल रहा है। राजस्थान के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई 200 के अंदर आ गया है। वहीं चंडीगढ़ में भी हवा के रुख ने एक्यूआई को कम कर दिया है। हालांकि दिल्ली में अभी भी हवा खतरनाक बनी हुई है। आज भी कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया है। आज अन्य शहरों में हवा की क्वालिटी इस प्रकार है:
दिल्ली में आज कितना रहा AQI
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि AQI.in के मुताबिक यह 312 पर पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। इस कारण, दिल्ली के स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया था। लेकिन, अब वायु गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही स्कूलों को हाइब्रिड मोड में खोल दिया गया है। नोएडा में भी स्कूल फिर से खुल गए हैं।राजस्थान के कई शहरों में सुधरी हवा
राजस्थान में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी को 200 के अंदर दर्ज किया जा रहा है। हालांकि कुछ शहरों में अभी भी प्रदूषण का स्तर ऑरेंज जोन में बना हुआ है। आज सुबह 6 बजे जयपुर का एक्यूआई 172, जैसलमेर का 101, बीकानेर का 148, जोधपुर का 117, भरतपुर का 156, चुरू का 207, चित्तौड़गढ़ का 164, झुंझुनू का 168, झालावाड़ का 128 और कोटा का 139 दर्ज किया गया।
पंजाब के कई शहर ऑरेंज जोन में
पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। आज सुबह 6 बजे कई जगहों का एक्यूआई ऑरेंज जोन में रहा। इस दौरान अमृतसर का एक्यूआई 236, बठिंडा का 107, जालंधर का 133, लुधियाना का 279, मंडी गोबिंदगढ़ का 224, पटियाला का 142, रूपनगर का 156 और खन्ना का 108 दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ में हवा के रुख से घटा प्रदूषण
चंडीगढ़ में पॉल्यूशन से हल्की राहत देखने को मिल रही है। हवा का रुख पश्चिम की तरफ होने की वजह हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। आज सुबह 6 बजे चंडीगढ़ का एक्यूआई 198 दर्ज किया गया। इस दौरान सेक्टर 22 का एक्यूआई 197, सेक्टर 25 का 175 और सेक्टर 53 का 222 दर्ज किया गया।
दिल्ली में 4 इलाकों का एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में आज सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां का औसत एक्यूआई 348 रहा। इस दौरान 4 इलाकों का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया। जिनमें शादीपुर, मुंडका, जहांगीरपुरी और बवाना शामिल हैं। इसके अलावा लोधी रोड और डीयू नॉर्थ कैंपस का एक्यूआई 300 के अंदर दर्ज किया गया। शुक्रवार को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 331 दर्ज हुआ था।
बारिश से मिलेगा प्रदूषण से राहत
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य करीब डेढ़ महीने से प्रदूषण की चपेट में है। बारिश के बाद ही प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप के चरण 4 के तहत सभी प्रतिबंध भी लागू रहने वाले हैं। हालांकि बीएस3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वानों जैसे पुराने वाहनों के चलने पर प्रतिंबध को आंशिक रूप से हटा दिया गया है।
आज का मौसम, 30 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, तूफान 'फेंगल' इन राज्यों में मचाएगा कहर
Delhi Weather: दिल्ली में जोर पकड़ रही ठंड, सीजन का सबसे सर्द दिन रहा कल, प्रदूषण से अभी राहत नहीं
UP Weather: यूपी में अचानक बढ़ी ठंड, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़का; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड से कांपेंगे हाथ-पांव, 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट; पढ़ें ताजा अपडेट
ग्रेटर नोएडा में खेल-खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, सोसाइटी के फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, हुई मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited