Aaj Mausam Ka AQI 31 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच, दिवाली के पटाखे घोलेंगे सासों में जहर
बागपत में एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आज 4 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, एक्यूआई 259 अंक दर्ज किया गया है, जो कि खराब श्रेणी में है। इस दौरान बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आगरा का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के एक्यूआई 30 अक्टूबर की तुलना में अधिक बढ़ गया है। बता दें कि 30 अक्टूबर को शहर का एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 66 दर्ज किया गया था। लेकिन आज शहर का एक्यूआई 148 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिवाली के बाद इसके और खराब होने के आसार हैं।नोएडा-गाजियाबाद में सांसों का संकट
एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। दिवाली के बाद इसके और बढ़ने की संभावना है। नोएडा, गाजियाबाद में 200 के पार दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में 237 और नोएडा का एक्यूआई 230 दर्ज किया गया है।
बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 307 यानी की बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिवाली के बाद इसके और खराब होने के आसार हैं।दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, औसत एक्यूआई 329
सर्दियों के आते ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है। दो दिन के राहत के बाद दीपावली वाले दिन गुरुवार को दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 दर्ज की गई।फरीदाबाद , गुरुग्राम और गाजियाबाद में एक्यूआई इतना
दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 237, गुरुग्राम में 258, गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 256 और नोएडा में 257 अंक एक्यूआई दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को दिल्ली की औसत एक्यूआई 273 और मंगलवार को 275 दर्ज की गई थी।दिल्ली के 6 इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बी
दिल्ली के 6 इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है। डीटीयू में 281, दिलशाद गार्डन में 208, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 294, लोधी रोड में 268, नजफगढ़ में 281, श्री अरविंदो मार्ग में 282 बना हुआ है।दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच
दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में बना हुआ है। इसमें अलीपुर में 303, अशोक विहार में 368, आया नगर में 308, बवाना में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 353, चांदनी चौक में 301, मथुरा रोड में 332, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 321, द्वारका सेक्टर 8 में 368, आईजीआई एयरपोर्ट में 303 और आरटीओ में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में 395, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 334, मंदिर मार्ग में 340, मुंडका में 367, नरेला में 303, नेहरू नगर में 352, नॉर्थ कैंपस 334, द्वारका में 302, ओखला फेस 2 में 327, पटपड़गंज में 350, पंजाबी बाग में 369, पूषा में 309, आरके पुरम में 384, शादीपुर में 367, सिरी फोर्ट में 325, सोनिया विहार में 328, बिहार में 353, वजीरपुर में 396 एक्यूआई बना हुआ है।मुंबई में धुंध की परत, मौसम भी खराब
वाली के दिन देश के दो सबसे बड़े शहरों की सुबह धुंध भरी रही। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में धुंध के साथ हवा का स्तर भी बेहद खराब रहा। वहीं, मुंबई में भी सुबह कई इलाकों में धुंध छाई रही
दिवाली पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता गिरकर 'गंभीर'
Delhi's air quality dips to 'severe' on Diwali, smog engulfs National Capital
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2024
Read @ANI Story https://t.co/XA7MXNY7k9 #Smog #Delhi #Diwali #AQI pic.twitter.com/958j39awyC
आनंद विहार इलाके में धुंध की परत छाई, एक्यूआई पहुंचा 418
कितना प्रदूषण सामान्य, कितना प्रदूषण खतरनाक
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली में बनाए गए 36 निगरानी स्टेशन
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जिन 36 निगरानी स्टेशनों से आंकड़े प्राप्त हुए, उनमें से - आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, विवेक विहार और वजीरपुर... कुल आठ केंद्रों में सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही।
छोटी दिवाली पर वायु प्रदूषण का स्तर रहा बहुत खराब
राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया और आठ निगरानी स्टेशनों के अनुसार, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था।
दिल्ली में वाहन चालकों पर लगा 47 करोड़ रुपये का जुर्माना
दिल्ली में मोटर वाहन चालकों पर एक से 24 अक्टूबर के बीच कुल 47 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र नहीं होने पर वाहन चालकों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। चालान का निपटारा अदालत में होता है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस साल 24 अक्टूबर तक पीयूसी उल्लंघन के लिए कुल 2,50,761 चालान काटे गए। पिछले साल, इसी अवधि के दौरान यह संख्या 2,32,885, जबकि 2022 में 1,64,638 थी।
दिल्ली में प्रदूषण प्रमाणपत्र के उल्लंघन के लिए वाहनों चालकों का चालान
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच यातायात पुलिस ने प्रदूषण प्रमाणपत्र के उल्लंघन के लिए मोटर वाहन चालकों के चालान किए। दिल्ली यातायात पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर माह में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें एक से 24 तारीख के बीच पीयूसी उल्लंघन के लिए मोटर वाहन चालकों के 47,363 चालान काटे गए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited