दिल्ली ही नहीं झारखंड-बिहार में भी बिगड़ी हवा, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
दिल्ली ही नहीं झारखंड-बिहार में भी बिगड़ी हवा, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। आज भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। साथ ही 17 इलाकों का एक्यूआई 400 पहुंच गया है। दिवाली से ज्यादा छठ पर प्रदूषण का प्रहार हो रहा है। बिहार और झारखंड में भी हवा का स्तर बिगड़ रहा है। आइए जानते हैं कि अन्य शहरों में हवा में प्रदूषण का स्तर कितना है?
आनंद विहार का एक्यूआई 419
शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी का संपूर्ण एक्यूआई 389 था, जबकि आनंद विहार का एक्यूआई 419 था। फलस्वरूप यहां वायु प्रदूषण के लिहाज से सबसे खराब स्थिति है। इस वायु प्रदूषण का असर केवल आखों में जलन तक सीमित नहीं है। स्थानीय गृहिणी सुनीता पिछले कई दिनों से लगातार खांसी और आंखों में जलन की समस्या से जूझ रही हैं। कई बार चिकित्सकों के पास जाने के बावजूद उनका कहना है कि उन्हें कोई स्थायी राहत नहीं मिल रही है।आनंद विहार में प्रदूषण के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
दिल्ली के आनंद विहार में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के कारण आसपास रह रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। इलाके में पिछले दो दिनों से सांस लेने में तकलीफ, गले में संक्रमण एवं आंखों में जलन के मामले तेजी से बढ़े हैं। आनंद विहार बस स्टैंड पर ऑटोरिक्शा चालक जावेद अली ने कहा, ‘‘ मेरी आंखों में लगातार जलन होती है और आंखें लाल हो जाती हैं। मुझे धुंधला-धुंधला दिखता है। ऐसे में मेरे लिए सुरक्षित ढंग से गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है।’’गाजियाबाद में हवा का स्तर बेहद खराब
गाजियाबाद का एक्यूआई भी बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। यहां का एक्यूआई आज दोपहर 2 बजे 316 अंक पर दर्ज हुआ। वहीं नोएडा का एक्यूआई 272 और ग्रेटर नोएडा का 291 रहा।दिल्ली में आज दोपहर एक्यूआई 383
आज दोपहर 2 बजे दिल्ली का एक्यूआई 383 दर्ज किया गया। इस दौरान शहर के 14 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार यानी गंभीर स्तर पर दर्ज हुआ है।मध्य प्रदेश की हवा भी प्रदूषित
मध्य प्रदेश की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुल रहा है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भोपाल का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। यहां का एक्यूआई 223 दर्ज किया गया। वहीं इंदौर का एक्यूआई 205 और उज्जैन का 238 दर्ज हुआ है।पंजाब में हवा का स्तर खराब
पंजाब में भी पराली जलाने समेत अन्य कारणों से हवा का स्तर खराब है। अमृतसर में प्रदूषण का स्तर ऑरेंज जोन में है। यहां का एक्यूआई 241 है। वहीं चंडीगढ़ का एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 दर्ज हुआ है।झारखंड की हवा में खुला जहर
झारखंड के कई शहरों में हवा का स्तर बिगड़ गया है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस समय खासतौर पर बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले 24 घंटों में रांची का एक्यूआई 140, जमशेदपुर का 165 और धनबाद का 160 रिकॉर्ज किया गया। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज का संभावित वायु गुणवत्ता सूचकांक रांची में 150, जमशेदपुर में 170 और धनबाद में 170 तक रहने के आसार हैं।
बिहार में भी प्रदूषण का पहरा
बिहार में भी प्रदूषण का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुरुवार को पटना का एक्यूआई 248 रहा, जो खराब श्रेणी में माना जाता है। वहीं सीवान का एक्यूआई 207, हाजीपुर का 216, बेगूसराय का 200, अररिया का 165, मुजफ्फरपुर का 184 और पूर्णिया का 154 दर्ज हुआ।
लखनऊ के तालकटोरा की हवा सबसे खराब
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक येलो जोन में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लखनऊ का एक्यूआई 155 रहा। जिसमें गोमती नगर के आंकड़े नहीं है। इस दौरान तालकटोरा, लालबाग और अलीगंज में प्रदूषण का स्तर ऑरेंज जोन में दर्ज हुआ। आज सुबह 7 बजे लखनऊ का एक्यूआई 170 रहा। इस दौरान सबसे अधिक एक्यूआई तालकटोरा में 246 दर्ज हुआ।
दिल्ली में आज 17 इलाकों का एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में आज भी हवा का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में भी पहुंच हुआ है। राजधानी में आज सुबह 6 बजे औसम एक्यूआई 384 दर्ज किया गया। इस दौरान 17 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार दर्ज हुआ है। सबसे अधिक एक्यूआई बवाना में 441 रिकॉर्ड हुआ है।
दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा
दिल्ली की आबोहवा बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 अंक पर दर्ज किया गया। इस दौरान 12 जगहों पर हवा का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा। इन जगहों का एक्यूआई 400 पार पहुंच गया। फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।
झारखंड में बारिश के आसार, दिल्ली एनसीआर, यूपी बिहार में कड़ाके की ठंड; जानें कल का मौसम
Sitamarhi: फिर पटरी पर लौटी रीगा चीनी मिल, 40 हजार क्विंटल गन्ने की होगी पेराई; इन जिलों के किसानों को होगा लाभ
Noida News: आग से धुआं-धुआं हुआ पार्क, कई पेड़ जलकर राख; देखें भयावह Video
बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' पर विवाद, गायिका देवी ने कहा सॉरी, लालू यादव ने BJP पर साधा निशाना
'विकास विरोधी है कांग्रेस की लाइन', CM मोहन यादव बोले- गरीबों की सेवा से कांग्रेसियों के पेट में होता है दर्द
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited