Ayodhya Ram Mandir, 20 जनवरी 2024, HIGHLIGHTS: IRCTC दे रहा बस से अयोध्या जाने की सुविधा, त्रिपुरा से अयोध्या के लिए चलेगी 3 स्पेशल ट्रेनें
HIGHLIGHTS Ayodhya Ram Mandir News in Hindi (अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन अपडेट): आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी कई बड़ी खबरों से अंजान रहते हैं। तब हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देते है। ये हैं आज की खबरें:
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में राम लीला का हुआ आयोजन
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी है कि "ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचें जो झूठी हो या जिसमें हेरफेर किया जा सकता हो या सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की क्षमता रखती है।"मेनका गांधी ने यूपी के अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर का किया दौरा
#WATCH | BJP MP Maneka Gandhi visits Hanuman Garhi temple in Ayodhya, UP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2024
She says, " I am lucky that I got a chance to visit this place. On the day of Ram Mandir 'Pran Pratishtha', I will be in Dhopap. In Sultanpur also, Lord Ram and Mata Sita stayed and we have decorated that… pic.twitter.com/PwIpl3nx40
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली सरकार द्वारा राम लीला का किया गया आयोजन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में 'राम मंदिर' के कटआउट के साथ ली सेल्फी
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पांचवें दिन हुई वास्तु पूजा
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शनिवार को पांचवें दिन सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जो शाम तक चला। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी को दोपहर बाद सरयू नदी से प्रारम्भ हुआ था, जिसके बाद 17 जनवरी को श्रीरामलला की मूर्ति का मंदिर परिसर में आगमन हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में श्रीरामलला के विग्रह के अधिवास के साथ शनिवार को मुख्यतः वास्तु पूजा हुई। इस पूजा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से अनिल मिश्र सपरिवार और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक एवं अन्य लोगों ने पूजा की।दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी
दिल्ली एम्स 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा बंद
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 20 जनवरी को घोषणा की कि वह अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा।अफगानिस्तान से लेकर कश्मीर तक के मुस्लिमों ने राम लला के लिए भेजे उपहार
अयोध्या समेत पूरे देश में इस समय राम लला के आगमन को लेकर जश्न माहौल है। देश विदेश से लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम लला के लिए मुस्लिम समुदाय में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। कश्मीर से लेकर अफगानिस्तान तक के मुस्लिम राम लाल के लिए जमकर दान कर रहे हैं। भोग के लिए चीजें भेज रहे हैं, कई स्वयं लेकर आ रहे हैं।श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले स्कूली छात्रों ने श्री राम भजनों पर किया नृत्य
राम मंदिर में निर्माण बंद, जोरों से चल रही साज सज्जा
राम मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा। तय हुआ है कि इससे जुड़े अधिकांश श्रमिकों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अब सिर्फ रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर सभी का ध्यान केंद्रित है।IRCTC दे रहा बस से अयोध्या जाने की सुविधा
अयोध्या जाने के लिए ट्रेनें फुल होने के बाद आईआरसीटीसी बस के माध्यम से दिल्ली से अयोध्या जाने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बस की टिकट बुक करनी होगी।Ayodhya Ram Mandir: त्रिपुरा से अयोध्या के लिए चलेगी 3 स्पेशल ट्रेनें
त्रिपुरा और अयोध्या के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं। रेलवे ने त्रिपुरा को तीन विशेष ट्रेनें आवंटित की है। इन ट्रेनों से रामभक्त अयोध्या आराम से जा सकेंगे।Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी
दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर 22 जनवरी को हाफ डे रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस दिन छुट्टी के संबंध में एलजी को प्रस्ताव भेजा था, जिसपर उन्होंने मंजूरी दे दी है।कोलकाता में महिलाओं ने राम-हनुमान की डिजाइन वाली मेहंदी लगाई
उत्तराखंड के परेड ग्राउंड में आयोजित 'राम शोभा यात्रा'
अयोध्या में जारी है प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर बढ़ाई गई सुुरक्षा, यूपी एटीएस के कमांडो तैनात
Ram Mandir: राम भक्तों को बांटने के लिए प्रसाद के 10000 पैकेट हुए तैयार
लखनऊ में 24 से 28 जनवरी तक श्रीराम सनातन महोत्सव
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद लखनऊ में श्रीराम सनातन महोत्सव और धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान में 24 से 28 जनवरी तक इसका आयोजन होगा।Ayodhya Ram Mandir: अलीगढ़ से आया 400 किलो का ताला-चाबी
Ayodhya Ram Mandir: वाराणसी में 22 जनवरी को फ्री में बोटिंग की सुविधा
वाराणसी में 22 जनवरी को फ्री में बोटिंग करने का मौका मिलेगा। इस दिन मोटर वाली बोट ही फ्री में गगां घाट घुमाएंगी। यह सेवा शाम 4 बजे तक रहेगी।Ayodhya Ram Mandir: स्पाइसजेट आठ शहरों से अयोध्या के लिए देगा सीधी फ्लाइट
स्पाइसजेट देश के आठ शहरों से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट देने वाला है, स्पाइसजेट ने इसकी घोषणा कर दी। ये शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, दरभंगा, पटना और अहमदाबाद होंगे, जहां से अयोध्या के लिए 1 फरवरी से सीधी फ्लाइट उड़ान भरेंगी।Ayodhya Live News: अयोध्या पहुंचा 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा। pic.twitter.com/IS70tHpdzx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
Ayodhya Live News: अयोध्या पहुंचा 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा। pic.twitter.com/IS70tHpdzx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
Ram Mandir Live: 12 राज्यों में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा
केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के बाद 12 राज्यों ने 22 जनवरी को सरकारी विभागों में आधे दिन की छुट्टी का राजकीय अवकाश घोषित किया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, त्रिपुरा, असम, ओडिशा और हरियाणा शामिल है।Ram Mandir Live: 75 साल पुरानी राम जी मूर्ति को गर्भृह में रखा जाएगा।
75 साल से राम जी की जिस मुख्य मूर्ति की पूजा अयोध्या में की जा रही है उसे चल मूर्ति के तौर पर राम मंदिर के मुख्य गर्भगृह में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार ये वही मूर्ती है जो 1949 में प्रकट हुई थी।राम मंदिर पर फैसला देने वाले जजों को किया आमंत्रित
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में जिन जजों ने फैसला सुनाया था उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।Ayodhya Ram Mandir Live: प्रज्वलित हुआ दशरथ दीप
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दशरथ दीप को प्रज्वलित किया गया है। इस दीप को प्रज्वलित करने के लिए 21 हजार लीटर तेल और सवा क्विंटल रुई की बाती का प्रयोग किया गया है।Ayodhya Live News: आज से शुरू होंगे श्रीराम के पांच अधिवास
रामलला को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के बाद शनिवार यानी आज से नित्य पूजन, हवन आदि की शुरुआत करते हुए प्रभु श्रीराम के पांच अधिवास शुरू हो जाएंगे। भगवान राम को प्रसाद, शक्कर, फल, पिंड और पुष्प में रखा जाएगा।Ram Mandir Pran Pratishtha Live: अचल विग्रह को जीवांत करने की प्रक्रिया शुरू
नवग्रह की स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठानों के क्रम में चलते हुए अब अचल विग्रह की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अचल विग्रह यानी की मूर्ति के देह का शुद्धीकरण करते हुए मंत्रों के माध्यम से प्राण डालने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।Ayodhya Live News: टेंट में विराजमान रामलला के दर्शन बंद रहेंगे
राम मंदिर बनने के दौरान प्रभु श्रीराम की एक मूर्ति को टेंट में रखा गया था। जहां प्रतिदिन श्रद्धालु आकर उनके दर्शन करते थे। शुक्रवार को टेंट में विराजमान रामलला के अंतिम दर्शन शुक्रवार को किए गए। क्योंकि इसके बाद शनिवार और रविवार को दर्शन बंद रहेंगे। इसके बाद सोमवार को राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा।Ram Mandir Live: राम मंदिर में स्थापित किए गए नवग्रह
राम मंदिर में रामलला की श्यामल मूर्ति को स्थापित करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा से पहले नवग्रह स्थापित किए जाते हैं। राम मंदिर में 12 घंटे की लंबी पूजा करके नवग्रह की स्थापना की गई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited