अयोध्या राम मंदिर, 17 जनवरी 2024, Highlight: PM मोदी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर, प्रभु रामलला की नई प्रतिमा अयोध्या मंदिर पहुंची
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दूरदर्शन पर टेलिकास्ट किया जाएगा, वाराणसी में रामचरित मानस के अलग-अलग प्रसंगों वाली साड़ी तैयार की गई है।
अयोध्या की पल-पल अपडेट
Ayodhya Ram Mandir News in Hindi, Garb Grah Photos, Bhagwan Ram Mandir Pran Pratishtha Puja Anushthaan Latest News Highlight: PM मोदी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के यजमान बनाये गए हैं। डॉ. अनिल मिश्र का जन्म अंबेडकरनगर जिले के पतौना गांव में हुआ था। आज रामलला की प्रतिमा को लेकर जुलूस अयोध्या आएगा, आज यज्ञ मंडप के 16 स्तंभ और चारों द्वार पूजे जाएंगे, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दूरदर्शन पर टेलिकास्ट किया जाएगा, वाराणसी में रामचरित मानस के अलग-अलग प्रसंगों वाली साड़ी तैयार की गई है। पुलिस अधिकारियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड राम मंदिर के हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, पढ़ें पल-पल की खबर....
प्रधानमंत्री को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए याचिका दायर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें दोनों को समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार अयोध्या जायेंगे और वहां राममंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे।राम मंदिर की नई मूर्ति का हो रहा अयोध्या भ्रमण
अयोध्या में भगवान राम की नई प्रतिमा पहुंच चुकी है। रामलला की नई प्रतिमा का अयोध्या मंदिर परिसर में भ्रमण कराया जा रहा है।#WATCH | Uttar Pradesh | The truck, carrying Lord Ram's idol, being brought to Ayodhya Ram Temple premises amid chants of 'Jai Sri Ram'.
— ANI (@ANI) January 17, 2024
The pranpratishtha ceremony will take place on January 22. pic.twitter.com/Qv623BWEKb
राम मंदिर को लेकर दावोस में भी हलचल
अयोध्या स्थित राम मंदिर को लेकर विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट शहर दावोस में भी हलचल देखने को मिली। श्रद्धालु यहां आगामी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम भजन आयोजित करने और दीये जलाने की योजना बना रहे हैं।अयोध्या के लिए आगरा से पैदल चल पड़े हैं दो दोस्त, एक हिंदू दूसरा दूसरा मुस्लिम
सामाजिक सौहार्द्र की मिशाल पेश करते हुए दो दोस्त यहां से अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुये हैं । दोनों दोस्तों में एक एक हिंदू है और दूसरा मुसलमान।दोनों का कहना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है।कौन हैं Dr. Anil Mishra जो प्राण प्रतिष्ठा में यजमान के रूप में आ रहे नजर
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के यजमान बनाये गए हैं। डॉ. अनिल मिश्र का जन्म अंबेडकरनगर जिले के पतौना गांव में हुआ था।राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, उद्घाटन समारोह पर रोक की मांग
इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में शंकराचार्यों की ओर से उठाई गई आपत्तियों का हवाला दिया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सनातन विरोधी बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।इन 6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और मथुरा से मिलेगी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा। योगी सरकार साढ़े तीन हजार रुपये में अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। एक बार में 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे हवाई सफर का लुत्फ, एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. ले जा सकेगा सामान।Ayodhya Ram Mandir LIVE: पश्चिम बंगाल के BJP MLA अशोक कीर्तनिया ने प्राण प्रतिष्ठा को बताया गौरव का क्षण
पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना से बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया ने कहा यह हमारे लिए प्राण प्रतिष्ठा है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होगी। हमने 'प्रसाद चावल' सौंप दिया।Pran Pratishtha से पहले जानिए, गर्भ गृह में किस अधिवास का होगा पालन!
#AyodhyaRamMandir: Pran Pratishtha से पहले जानिए, गर्भ गृह में किस अधिवास का होगा पालन!
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 17, 2024
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉 https://t.co/ogFsKfs8b9#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals @Ashutos10599574 pic.twitter.com/B0SxY9eK2N
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और यजमान अनिल मिश्रा ने सरयू घाट पर की पूजा
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra trust member and 'Yajman' Anil Mishra performs Pooja at Saryu Ghat ahead of Ram Temple Pran Pratistha ceremony pic.twitter.com/IBothi1u05
— ANI (@ANI) January 17, 2024
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्या
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि "अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, पूजा पाठ शुरू हो चुका है। हम सभी का स्वागत करते हैं, रामलला का आशीर्वाद सबको मिले और हमारा देश तेजी से आगे बढ़े और पूरी दुनिया में भारत का झंडा सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे।"Ayodhya Ram Mandir LIVE: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से लालू ने किया इनकार
लालू यादव ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है। लालू ने पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी।Ayodhya Ram Mandir LIVE: पुलिस अधिकारियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल में तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए विशेष ड्रेस कोड लागू किया गया है। वहां तैनात किए जा रहे पुलिस अधिकारी व जवान खाकी के बजाय सूट (कोट-पैंट) पहने दिखेंगे।Ayodhya Ram Mandir LIVE: पीएम मोदी ने भगवान राम से जुड़ा भजन किया शेयर
पीएम मोदी ने भगवान राम से जुड़ा एक भजन शेयर किया है। इस भजन को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है। उसके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उसने रिकॉर्ड किया था।Ayodhya Ram Mandir LIVE: पीएम मोदी ने भगवान राम से जुड़ा भजन किया शेयर
As the nation awaits 22nd January with great enthusiasm, one of the people who will be missed is our beloved Lata Didi.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2024
Here is a Shlok she sung. Her family told me that it was the last Shlok she recorded. #ShriRamBhajanhttps://t.co/MHlliiABVX
Ayodhya Ram Mandir LIVE: शरद पवार को मिला राम मंदिर का निमंत्रण
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया।Ram Mandir Pran Pratistha: मंदिर के उद्घाटन के बाद चलेगी श्री रामायण यात्रा ट्रेन
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन से श्रद्धालु अयोध्या समेत कई अन्य तीर्थस्थलों की भी यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन 5 मार्च को दिल्ली से चलेगी।Ram Mandir Pran Pratistha: आज रामलला की मूर्ति पहुंचेगी अयोध्या
अयो्ध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुष्ठान का दूसरा दिन है। आज रामलला की प्रतिमा को लेकर जुलूस अयोध्या आएगा। राम भक्त बुधवार को मंगल कलश में सरयू का जल भरेंगे और उसे लेकर राम मंदिर पहुंचेंगे।Ram Mandir Pran Pratistha: यज्ञ मंडप के 16 स्तंभ और चारों द्वार की होगी पूजा
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया है। आज यज्ञ मंडप के 16 स्तंभ और चारों द्वार पूजे जाएंगे।Ayodhya Ram Mandir LIVE: दूरदर्शन पर टेलिकास्ट होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दूरदर्शन पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा यूट्यूब पर भी इस कार्यक्रम को लोग देख सकते हैं। दूरदर्शन के साथ ही यूट्यूब पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।Ram Mandir Pran Pratistha: वाराणसी में बनी रामचरित मानस के प्रसंगों वाली साड़ी
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक खास साड़ी वाराणसी में तैयार की गई है, इस साड़ी में 1800 चित्रों के जरिए रामचरित मानस के अलग-अलग प्रसंगों को उकेरा गया है, यह 6.5 मीटर की सिल्क साड़ी है, जिसे 12 कारीगरों ने 3 महीने में तैयार किया है। यह साड़ी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के चरणों में अर्पित की जाएगी।Ayodhya Ram Mandir LIVE: सूट और टाई में दिखेगी यूपी पुलिस
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर सुरक्षा में लगी यूपी पुलिस अलग रूप में दिखाई देगी। इसके लिए यूपी पुलिस की खास ड्रेस तैयार की गई है, जिसके तहत पुलिसकर्मी अयोध्या में वर्दी की जगह सूट और टाई में नजर आएंगे। अयोध्या में 288 दारोगा और सिपाही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशेष अतिथियों की सुरक्षा में रहेंगे।Ayodhya Ram Mandir LIVE: 11,000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए रहेंगे तैनात
अयोध्या में राम मदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इनमें वीआईपी और वीवीआई लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 288 पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। इनमें अयोध्या के 106, अंबेडकरनगर के 50, अमेठी के 50, सुल्तानपुर के 50 और बाराबंकी के 32 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए अयोध्या में तैनात रहेंगे।Ayodhya Ram Mandir LIVE: मंदिर में लगे सोने के सभी 14 गेट
राम मंदिर में सभी गोल्ड प्लेटेड 14 गेट लगाए जा चुके हैं, ये गेट गर्भगृह के अलावा ग्राउंड फ्लोर पर लगाया गया है। इसके अलावा गर्भगृह भी तैयार हो गया है, और लाइटिंग और फिटिंग का काम भी हो गया। 18 जनवरी को गर्भगृह में रामलला को स्थापित किया जाएगा।Ayodhya Ram Mandir LIVE: 23 जनवरी से आमजन को मिलेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, इस दौरान मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। जिसके बाद 23 जनवरी से आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
UP Weather: अब दिन में भी जोर दिखाएगी ठंड, तापमान कम होने से बढ़ेगी सर्दी, अगले 3 दिन कोहरे का अलर्ट
मुंबई के विलेपार्ले में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दो छात्रों की मौत
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
बिहारवासियों कड़ाके की ठंड के लिए रहे तैयार, नए पश्चिमी विक्षोभ से लुढ़केगा पारा, चलेंगी सर्द हवाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited