Bahadurgarh: लिव इन में रहने वाले कपल ने उठाया खौफनाक कदम, सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बहादुरगढ़ में लिव इन रिलेशन में रह रहे कपल ने 7वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। मृतक यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते थे और उसके लिए शॉर्ट फिल्में भी बनाते थे।

सांकेतिक फोटो।

Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। प्रेमी जोड़े ने अपार्टमेंट की सातवी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। यह मामला बहादुरगढ़ के रूहिल रेजिडेंसी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अपना यूट्युब चैनल चलाते थे और दोनों उस पर शार्ट्स फिल्में बनाते थे।

देहरादून से पहुंचे थे बहादुरगढ़

बता दें कि प्रेमी जोड़े कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए हुए थे। उनकी टीम में पांच लोग शामिल हैं, जो यहीं रह रहे थे। उन्होंने रूहिल रेजिसडेंसी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 701 किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर देर रात तक बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों ने ये खौफनाक कदम उठा लिए।

परिजनों को दी गई सूचना

मृतकों की पहचान 25 साल के गर्वित और 22 साल की नंदिनी के तौर की गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम होना है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।

End Of Feed