UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
यूपी लोकसभा चुनाव वोटिंग लाइव।
Muzaffarnagar Kairana saharanpur Nagina pilibhit Rampur Moradabad Bijnor Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 8 सीटों मुज़फ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर मुरादाबाद बिजनौर में वोटिंग हुई। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई।
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी में तीन बजे तक 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यूपी में एक बजे तक करीब 37 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान हुआ । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा ।मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में डाला वोट
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी ने यूपी के रामपुर में पहले चरण के मतदान में अपना वोट डाला।UP Lok Sabha Chunav Voting Live : मुज़फ्फरनगर के टंढेडा में मतदान का बहिष्कार
मुज़फ्फरनगर के टंढेडा में चुनाव बहिष्कार कर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों के वोट नहीं डालने पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने ग्रामीणों को समझाया है। लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ बहिष्कार किया है। टंढेडा बिजनौर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा का गांव है।UP Lok Sabha Chunav Voting : सहारनपुर में परिवार संग इमरान मसूद ने डाला वोट
सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद वोट डालने के लिए पूरी फैमिली के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे।UP Lok Sabha Chunav Voting : यूपी में सुबह 11:00 बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 25.20% मतदान
बिजनौर 25.50% कैराना 25.89% मुरादाबाद 23.35 प्रतिशत मुजफ्फरनगर 22.62 प्रतिशत रामपुर 20.71 प्रतिशत सहारनपुर 29.84 प्रतिशतनगीना 26.89 प्रतिशत पीलीभीत 26.94 प्रतिशतUP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : सहारनपुर में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
सहारनपुर में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। आठ सीटों में से सहारनपुर में सुबह से अधित मतदान हुआ है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान
मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने अपना वोट डाल दिया है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां से योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : नगीना में 9 बजे तक 13.9 प्रतिशत मतदान
नगीना में सुबह 9 बजे तक 13.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : कैराना में 9 बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदान
कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.2 फीसदी वोटिंग हुई है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : मुरादाबाद में 9 बजे तक 11.76 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में सुबह 9 बजे तक 11.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। जैसे -जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: नगीना लोकसभा में चंद्रशेखर आज़ाद के साथ बदसलूकी
नगीना लोकसभा में चंद्रशेखर आज़ाद ने अधिकारियों पर लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड होने के बावजूद वोट नहीं डालने दे रहे हैं। साथ ही आज़ाद ने कैमरों के रुख पर भी सवाल खड़े किए।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने डाला वोट
यूपी के सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने फुलास अकबरपुर पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया और कहा कि 'हमारे सीधी टक्कर भाजपा से है क्योंकि गठबंधन का प्रत्याशी कहीं नहीं है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live : यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर के लिए 14845 पोलिंग बूथों पर 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुबह 7 बजे से मतदान का क्रम जारी है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: मुजफ्फरनगर लोकसभा से संजीव बालियान की दांव पर साख
मुजफ्फरनगर में 2009 में 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में बसपा के कादिर राना ने रालोद की अनुराधा चौधरी को 21 हजार से अधिक मतों से हराया था। वहीं, 2014 के चुनाव में यहां बंपर वोटिंग हुई 70.81 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा के संजीव बालियान ने बसपा के कादिर राना को 4 लाख 22 हजार मतों से हराया था। 2019 में 2 प्रतिशत मतदान कम हुआ। 68.42 फीसदी मतदान हुआ। पिछला चुनाव चार लाख के अंतर से जीतने वाले संजीव बालियान को बहुत मुश्किल से 6 हजार वोटों से जीत नसीब हो सकी। इस बार संजीव बालियान की साख दांव पर है।Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting: बिना Voter ID Card के भी डाल पाएंगे वोट, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
अगर, आप रजिस्टर्ड वोटर हैं तो आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अन्य 12 डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी यानी UDID आईडी, सर्विस आईडी कार्ड, पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक, लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पेंशन कार्ड , MP-MLA और MLC के लिए जारी ऑफिशियल आईडी कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड दिखाकर वोट डाल सकते हैं।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: वोटर लिस्ट में तो नाम है, लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो इन डॉक्यूमेंट्स से कर सकते हैं मतदान
UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: वोटर लिस्ट में तो नाम है, लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो इन डॉक्यूमेंट्स से कर सकते हैं मतदानUP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: इन 8 सीटों पर हो रहा महामुकाबला, जानें कहां पड़ रहे वोट
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 8 सीटों मुज़फ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर मुरादाबाद बिजनौर में वोटिंग शुरू हो चुकी है। इन सीटों पर कई दिग्गज नेताओं में होड़ है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: यूपी में पहले चरण की 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शुरू हो चुका है। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने 14845 मतदान स्थलों में से 3571 पोलिंग बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। आपात स्थिति के लिए हेलीकाप्टरों और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी बंद
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। प्रशासन ने मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है। इन सभी सीटों पर कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: 14845 पोलिंग बूथ पर हो रही वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर भी चुनाव हो रहा है। इसके लिए 14845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।Bihar Bandh: 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, सांसद पप्पू यादव ने किया आह्वान
कटरा से श्रीनगर के बीच इस समय पर दौड़गी वंदे भारत, उत्तर रेलवे ने बताया ट्रेनों का शेड्यूल
नोएडा के गारमेंट शॉप में लगी भीषण आग, पत्नी की झुलसने से मौत; पति की हालत गंभीर
'बूथों पर 300 करोड़ नकद खर्च करने जा रही AAP, हम EC से करेंगे शिकायत', संदीप दीक्षित का बड़ा दावा
आज का मौसम, 7 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited