Bhavnagar में अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गए शेर, पायलट ने लगाई ​इमरजेन्सी ब्रेक; देखिए Video

भावनगर मंडल के लोको पायलटों ने दो दिनों में 8 शेर को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

रेलवे ट्रैक पर शेर

भावनगर: रेलवे मंडल की ओर से शेरों-वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 104 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है। इसका एक वीडियो भी ड्राइवर ने बनाकर रेलवे को सौंपा है।

5 शेरों को ऐसे बचाया

भावनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया की 15 दिसंबर (रविवार) को लोको पायलट धवलभाई पी. (मुख्यालय-सुरेन्द्रनगर) ने राजुला सिटी-पीपावाव सेक्शन में किमी 22/14-22/15 के बीच 5 शेरों को रेलवे ट्रैक पार करते देखा तो गुड्स ट्रेन जो हापा से पीपावाव पोर्ट की ओर जा रही थी, को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) श्री लोकेश साह (मुख्यालय-बोटाद) को सूचित किया गया। फॉरेस्ट गार्ड के घटनास्थल पर पहुंचने और उनके द्वारा सभी स्थिती नॉर्मल पाये जाने पर उनके द्वारा प्रस्थान संकेत दिये जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।

इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

इससे पहले 14 दिसंबर (शनिवार) को लोको पायलट सुनील पंडित (मुख्यालय-जूनागढ़) ने चलाला-धारी सेक्शन में किमी सं. 53/2-53/3 के बीच एक शेरनी को दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार करते देखा तो पैसेन्जर ट्रेन नं. 09292 अमरेली-वेरावल को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) श्री विदयानन्द कुमार (मुख्यालय-जूनागढ़) को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होने पर कुछ समय में हीं फॉरेस्ट गार्ड घटनास्थल पर पहुंच गये, उन्होंने देखा की शेर रेलवे ट्रैक से दूर चले गये हैं। तत्पश्चात सभी स्थिती नॉर्मल पाये जाने पर फॉरेस्ट गार्ड द्वारा लोको पायलट को प्रस्थान करने को कहा गया। प्रस्थान संकेत मिलने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।

End Of Feed