Delhi Traffic Advisory: मतगणना के दिन ये रास्ते रहेंगे बंद, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सात स्थानों पर मतगणना होगी। मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस ने मतगणना को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया है तो वहीं कुछ रास्तों पर डायवर्जन बनाया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

Delhi Traffic Police

मतगणना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब बस रिजल्ट का इंतजार है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में संपन्न हुए। 4 जून 2024 को सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना की जाएगी। इन लोकसभा सीटों में दिल्ली की 7 सीटें भी शामिल हैं। मंगलवार को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि दिल्ली में सात स्थानों पर मतों की गिनती होगी। आइए आपको बताएं कहां होगी मतों की गिनती और क्या है ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी।

इन स्थानों पर होगी मतगणना

  1. चांदनी चौक सीट की मतगणना एसकेवी, भारत नगर में होगी।
  2. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मतों की गिनती आईआईटी, नंदनगरी में होगी।
  3. पूर्वी दिल्ली सीट की मतगणना राष्ट्रमंडल खेल गांव, अक्षरधाम
  4. नई दिल्ली सीट की मतगणना अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोल मार्केट
  5. उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट की मतगणना डीटीयू, शाहबाद, दौलतपुर
  6. पश्चिमी दिल्ली सीट की मतगणना एनएसयूटी, द्वारका
  7. दक्षिण दिल्ली मतगणना सीट जीजाबाई महिला आईटीआई, सिटी फोर्ट

ये भी पढ़ें - Noida News: मतगणना के दिन यहां न आना, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, इसे जरूर देख लेना

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

- वजीराबाद रोड (मंगल पांडे रोड) पर गगन सिनेमा टी-प्वाइंट से नंद नगरी फ्लाईओवर तक यातायात की आवाजाही सुबह पांच बजे से प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक को भोपुरा सीमा, ताहिरपुर टी-पॉइंट, गगन सिनेमा टी-पॉइंट से मोड़ा जाएगा।

- राष्ट्रमंडल खेल गांव, अक्षरधाम में मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुबह 5 बजे से कुछ यातायात बंद रहेगा। इस दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह पहले से अपनी यात्रा वैकल्पिक मार्गों के अनुसार प्लान करें।

- दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि सराय काले खां/एमजीएम की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की ओर से आने वाले यात्री अक्षरधाम फ्लाईओवर की ओर जाएंगे और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पुस्ता रोड/आईटीओ/विकास मार्ग पहुंचेंगे।

- आईटीओ/पुस्ता रोड की ओर से आने वाले यात्री अक्षरधाम मंदिर के सामने अक्षरधाम फ्लाईओवर तक आएंगे और दिल्ली की ओर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर पहुचेंगे।

- दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन सड़कों से बचने की कोशिश करें और जारी एडवाइसरी को फॉलो करें। सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन (खासतौर पर मेट्रो) का अधिकतम उपयोग करें। इसके साथ ही आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय के साथ यात्रा करें।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited