Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting UP: यहां कल होगा मतदान, जानिए आपके क्षेत्र के प्रमुख उम्मीदवार
Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Saharanpur, Kairana, Muzaffarnagar, Bijnor, Nagina, Moradabad, Rampur, Pilibhit: यूपी की 8 सीटों के लिए पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुक्रवार, 19 अप्रैल को होगी। पहले चरण में पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर और नगीना सीट पर मतदान किया जाएगा। आइए आपको इन क्षेत्रों के उम्मीदवारों की जानकारी दें।
यूपी की 8 सीटों पर पहले चरण का मतदान
Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting UP: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की 80 सीटों में से 8 के लिए मतदान किया जाएगा। शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को पहले चरण में पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर और नगीना सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में इन 8 सीटों में तीन सीटों पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिली थी। जबकि 2 पर समाजवादी पार्टी (SP) और शेष तीन सीटों पर BSP के उम्मीदवार जीते थे। देखना ये है कि इस बार इन 8 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार जनता का दिल जीत पाते हैं।
फिलहाल आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि आपके शहर की इन सीटों पर बीजेपी/एनडीए, सपा और बासपा के प्रत्याशी कौन है। अगर आप भी शुक्रवार को होने वाले मतदान में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए प्रत्याशियों की लिस्ट चेक करना आवश्यक है। यूपी की 8 सीटों के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट दी गई है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में शुक्रवार को होगा मतदान, पूरे राज्य में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा
यूपी की इन 8 सीटों पर होगा पहले चरण का मतदान
- पीलीभीत
- सहारनपुर
- कैराना
- मुजफ्फरनगर
- बिजनौर
- नगीना
- मुरादाबाद
- रामपुर
पीलीभीत सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
पीलीभीत सीट बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर बीजेपी/एनडीए वरुण गांधी ने 59.4 प्रतिशत रिकॉर्ड वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी। इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी/एनडीए के जितिन प्रसाद चुनावी मैदान में उतरे हैं।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - जितिन प्रसाद
सपा - भगवंत सरन गंगवार
बसपा - अनीस अहमद
सहारनपुर सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
सहारनपुर में वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बासपा ने 71 प्रतिशत वोटों से जीत हासिल की थी। 2019 में बासपा के हाजी फजलुर रहमान ने जीत हासिल की थी।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - राघव लखनपाल
बासपा - मुकाबला माजिद अली
कांग्रेस/सपा - इमरान मसूद
कैराना सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
करैना शुरुआत से ही बीजेपी/एनडीए का गढ़ रहा है। 2014 में इस सीट पर हुकुम सिंह ने 50.6 प्रतिशत वोट शेयर से जीत हासिल की थी। लेकिन उनकी मृत्यु के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह की हार हुई थी। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल की। उस दौरान कैराना सीट पर प्रदीप कुमार ने जीत हासिल की थी कैराना क्षेत्र में हिंदू पलायन का मुद्दा बहुत बड़ा है। बीजेपी के हुकुम सिंह द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने 2014 में पलायन करने वाले 346 लोगों की सूची भी जारी की थी।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - प्रदीप कुमार
सपा - मुकाबला श्रीपाल सिंह
बासपा - इकरा हसन
मुजफ्फरनगर सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
पहले चरण में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर सीट पर मतदान होगा। वर्ष 2023 में ये क्षेत्र सांप्रदायिक दंगों के कारण चर्चा का केंद्र रहा था। वर्ष 2019 में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव कुमार बालियान ने 68 प्रतिशत वोट शेयरिंग के साथ जीत हासिल की थी। इस बार फिर संजीव कुमार बालियान बीजेपी/एनडीए के चुनाव के लिए तैयार है।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - संजीव बालियान
सपा - हरेंद्र मलिक
बासपा - दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
यूपी का बिजनौर ऐसिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण शहर है। इस सीट पर 2019 में बहुजन समाज पार्टी के मलूक नागर ने 66 प्रतिशत की वोट शेयरिंग के साथ जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं बिजनौर को यूपी की अंतिम लोकसभा सीट भी माना जाता है।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - चंदन चौहान
सपा - विजेंद्र सिंह
बासपा - यशवीर सिंह
नगीना सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी के लिए यूपी की नगीना लोकसभा सीट बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के यशवंत सिंह ने 92 हजार 390 मतों से जीत हासिल की थी। लेकिन वर्ष 2019 में अखिलेश यादव और मायावती के बीच सियासी गठबंधन के दौरान नगीना लोकसभा सीट बासपा के हिस्से में आई। इस बार देखना ये है कि नगीना सीट बीजेपी/एनडीए के हिस्से में जाती है या फिर सपा- बासपा के हिस्से में।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - ओम कुमार
सपा - सुरेंद्र पाल सिंह
बासपा - मनोज कुमार
मुरादाबाद सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
मुरादाबाद सीट पर वर्ष 2019 में सपा के प्रत्याशी डॉ एसटी हसन से 65 प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की थी। 2014 में कुंवर सर्वेश सिंह ने जीत हासिल की थी। बता दें कि इस बार मुरादाबाद सीट पर सपा ने कई बार अपने प्रत्याशियों को बदला है। शुरुआत में एसटी हसन को चुना गया था, लेकिन बाद में उनके स्थान पर रुचि वीरा को मैदान में उतारने का फैसला लिया। रुचि वीरा आजम खान के खेमे की प्रमुख सदस्य मानी जाती है, जिसके चलते एक बार फिर प्रत्याशी को बदलने का फैसला लिया। अंत में मोहम्मद से. इरफान सैफी को मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - सर्वेश सिंह
सपा - मोहम्मद से. इरफान सैफी
रामपुर सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट
रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के आजम खान ने 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद दोबारा हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की। अपनी इस जीत को बरकरार रखने के प्रयास ने में बीजेपी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में घनश्याम सिंह लोधी को चुनावी मैदान में उतारा है।
प्रमुख उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी/एनडीए - घनश्याम सिंह लोधी
सपा - जीशान खान
वोटिंग की टाइमिंग
पहले चरण की मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि 5 बजे तक लाइन में लगे मतदाता, जिनका मतदान के लिए नंबर नहीं आया होगा। उनके लिए अतिरिक्त 1 घंटे तक वोटिंग चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Gorakhpur: मंदिर में मिला पुजारी का जला शव, हत्या या आत्महत्या?
देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
दिल्ली में घटा AQI, SC ने स्कूलों-कॉलेजों में फीजिकल क्लास संचालन के दिए निर्देश, जाने अन्य शहर में प्रदूषण का हाल
Gurugram के ओरिस बिल्डर के ठिकानों पर ED की रेड, 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी
DU Student Union Elections Result: NSUI और ABVP ने जीती 2-सीटें, जानें किसे मिला कौन सा पद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited