Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Bihar: दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव, देखें किसके बीच होगा मुकाबला

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Kishanganj, Katihar, Purnea, Bhagalpur, Banka: दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इनमें बिहार की पांच लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। बिहार की किशनगंज (Kishanganj), कटिहार (Katihar), पूर्णिया (Purnea), भागलपुर (Bhagalpur) और बांका (Banka) लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी। चलिए जानते हैं कि इन सीटों पर किन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने वाला है।

Lok Sabha Chunav Phase two Voting Bihar

बिहार में दूसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा।

Lok Sabha Election 2024: देश में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था। अब दूसरे चरण की तारीख आ चुकी है। देश के 12 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। आइए जानते हैं कि दूसरे चरण में बिहार की किन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और इन सीटों पर किसके बीच मुकाबला है। बिहार में दूसरे चरण में कुल पांच सीटों पर चुनाव होने हैं और इनमें सीमांचल की तीन प्रमुख लोकसभा सीटें शामिल हैं। दूसरे चरण में किशनगंज (Kishanganj), कटिहार (Katihar), पूर्णिया (Purnea), भागलपुर (Bhagalpur) और बांका (Banka) लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में इन पांच सीटों में से किशनगंज को छोड़कर बाकी चार सीटों पर एनडीए का कब्जा था और बिहार में एकमात्र किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। वहीं, इस बार भी इन सभी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि आपके लोकसभा सीट से कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और पिछले बार का रिजल्ट कैसा था।

किशनगंज (Kishanganj) लोकसभा सीट

किशनगंज लोकसभा सीट सीमांचल की सबसे अहम सीट बन गई है, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस गठबंधन को एकमात्र किशनगंज सीट पर ही जीत मिली थी। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। बता दें कि 2019 में किशनगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मोहम्मद जावेद ने जीत दर्ज की थी। उस वक्त इस सीट पर डॉ. मोहम्मद जावेद और जदयू के उम्मीदवार सईद महमूद अशरफ के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उम्मीदवार को 3,67,017 वोट पड़े थे और जदयू प्रत्याशी ने 3,32,551 मत प्राप्त किए थे। इसके अलावा एआईएमआईएम उम्मीदवार भी 2,95,029 वोट पाने में सफल रहे थे। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस ने जहां डॉ. मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है। वहीं, उनके सामने जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान हैं।

किशनगंज लोकसभा सीट- प्रमुख उम्मीदवार

  • मुजाहिद आलम- जदयू/NDA
  • मोहम्मद जावेद- कांग्रेस/INDIA
  • अख्तरुल ईमान- AIMIM
यह भी पढ़ेंः किस राज्य के किन किन निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा चुनाव 2024 फेज २ में वोटिंग की सभी डिटेल्स यहां देखें

कटिहार (Katihar) लोकसभा सीट

कटिहार लोकसभा सीट का इलाका कई नदियों से घिरा हुआ है। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। एक समय पर कटिहार को उद्योग नगरी कहा जाता था। फिलहाल यहां के सांसद जदयू के नेता दुलाल चंद्र गोस्वामी हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में 5,59,423 वोट मिले थे। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर से हुआ था। तारिक अनवर को 2019 में 5,02,220 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, इस बार कटिहार लोकसभा सीट पर फिर से इन दोनों के बीच ही मुकाबला होने वाला है। जदयू ने फिर से अपने सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने फिर से तारिक अनवर को टिकट दिया है।

कटिहार लोकसभा सीट- प्रमुख उम्मीदवार

  • दुलाल चंद्र गोस्वामी- जदयू/NDA
  • तारिक अनवर- कांग्रेस/INDIA

पूर्णिया (Purnea) लोकसभा सीट

पूर्णिया लोकसभा सीट इस वक्त पूरे बिहार में सबसे ज्यादा हॉट सीट बन गई है, क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। पूर्णिया से जदयू ने संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, जदयू छोड़कर राजद में गई बीमा भारती राजद के टिकट पर यहां से ताल ठोक रही हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी कांग्रेस में विलय कर यहां से निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं। सीट से पप्पू यादव के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बता दें कि पप्पू यादव ने इस सीट से टिकट पाने की चाहत में ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया, लेकिन INDIA (गठबंधन) में सीट बंटवारे में पूर्णिया लोकसभा सीट राजद के खाते में चली गई, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दिया है। इसलिए, यहां काफी दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 2019 में पूर्णिया लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा को जीत मिली थी। उन्हें 6,32,924 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह को 3,69,463 मत प्राप्त हुए थे।

पूर्णिया लोकसभा सीट- प्रमुख उम्मीदवार

  • संतोष कुशवाहा- जदयू/NDA
  • बीमा भारती- राजद/INDIA
  • पप्पू यादव- निर्दलीय
यह भी पढ़ेंः बिहार: नीतीश कुमार ने जनता के नाम लिखा खुला पत्र, 2005 के पहले के 'लालू राज' को कोसा

भागलपुर (Bhagalpur) लोकसभा सीट

भागलपुर को पूरे देश में सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है। यह जिला गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और यहां बड़े पैमाने पर सिल्क का कारोबार होता है। इस बार भागलपुर लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार अजय कुमार मंडल ताल ठोक रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा मैदान में हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भागलपुर से जदयू उम्मीदवार अजय कुमार मंडल ने ही जीत दर्ज की थी। अजय मंडल को 2019 में 6,18,254 वोट मिले थे, जबकि उनके विरोधी राजद के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 3,40,624 मत प्राप्त हुए थे। इस बार इस सीट से एनडीए की तरफ से फिर से अजय कुमार मंडल ही मैदान में हैं।

भागलपुर लोकसभा सीट- प्रमुख उम्मीदवार

  • अजय कुमार मंडल- जदयू/NDA
  • अजीत शर्मा- कांग्रेस/INDIA

बांका (Banka) लोकसभा सीट

बांका लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने है। बांका की सीमा झारखंड से लगती है। इस बिहार का व्यापारिक केंद्र के रूप में पहचान मिली है। बांका से इस बार जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वहीं, उनके सामने राजद के उम्मीदवार जयप्रकाश हैं। पिछले लोकसभा (2019) चुनाव में बांका सीट से जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव ने जीत दर्ज की थी। गिरधारी यादव को 4,77,788 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, राजद के प्रत्याशी जयप्रकाश को 2,77,256 वोट मिले थे। इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर हो सकती है।

बांका लोकसभा सीट- प्रमुख उम्मीदवार

  • गिरधारी यादव- जदयू/NDA
  • जय प्रकाश- राजद/INDIA

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited