Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Bihar: दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव, देखें किसके बीच होगा मुकाबला

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Kishanganj, Katihar, Purnea, Bhagalpur, Banka: दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इनमें बिहार की पांच लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। बिहार की किशनगंज (Kishanganj), कटिहार (Katihar), पूर्णिया (Purnea), भागलपुर (Bhagalpur) और बांका (Banka) लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी। चलिए जानते हैं कि इन सीटों पर किन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने वाला है।

बिहार में दूसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा।

Lok Sabha Election 2024: देश में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था। अब दूसरे चरण की तारीख आ चुकी है। देश के 12 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। आइए जानते हैं कि दूसरे चरण में बिहार की किन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और इन सीटों पर किसके बीच मुकाबला है। बिहार में दूसरे चरण में कुल पांच सीटों पर चुनाव होने हैं और इनमें सीमांचल की तीन प्रमुख लोकसभा सीटें शामिल हैं। दूसरे चरण में किशनगंज (Kishanganj), कटिहार (Katihar), पूर्णिया (Purnea), भागलपुर (Bhagalpur) और बांका (Banka) लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में इन पांच सीटों में से किशनगंज को छोड़कर बाकी चार सीटों पर एनडीए का कब्जा था और बिहार में एकमात्र किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। वहीं, इस बार भी इन सभी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि आपके लोकसभा सीट से कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और पिछले बार का रिजल्ट कैसा था।

किशनगंज (Kishanganj) लोकसभा सीट

किशनगंज लोकसभा सीट सीमांचल की सबसे अहम सीट बन गई है, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस गठबंधन को एकमात्र किशनगंज सीट पर ही जीत मिली थी। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। बता दें कि 2019 में किशनगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मोहम्मद जावेद ने जीत दर्ज की थी। उस वक्त इस सीट पर डॉ. मोहम्मद जावेद और जदयू के उम्मीदवार सईद महमूद अशरफ के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उम्मीदवार को 3,67,017 वोट पड़े थे और जदयू प्रत्याशी ने 3,32,551 मत प्राप्त किए थे। इसके अलावा एआईएमआईएम उम्मीदवार भी 2,95,029 वोट पाने में सफल रहे थे। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस ने जहां डॉ. मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है। वहीं, उनके सामने जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान हैं।

किशनगंज लोकसभा सीट- प्रमुख उम्मीदवार

  • मुजाहिद आलम- जदयू/NDA
  • मोहम्मद जावेद- कांग्रेस/INDIA
  • अख्तरुल ईमान- AIMIM
यह भी पढ़ेंः किस राज्य के किन किन निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा चुनाव 2024 फेज २ में वोटिंग की सभी डिटेल्स यहां देखें
End Of Feed