PM Modi in Ayodhya: पुष्प वर्षा के साथ होगा पीएम मोदी का स्वागत, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो; यहां देखें पूरा कार्यक्रम
PM Modi in Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम आज पहली बार अयोध्या आ रहे हैं। रामलला के दर्शन और पूजन के बाद पीएम यहां रोड शो करेंगे। उनके स्वागत की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।
अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो
PM Modi in Ayodhya: देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा। उससे पहले रविवार, 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का ये पहला अयोध्या दौरा है। बता दें कि रामलला के दर्शन के बाद पीएम यहां रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और प्रशासन उनके स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ है। आइए आपको रोड शो की तैयारी से लेकर पीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में बताएं...
भव्य होगा पीएम मोदी का स्वागत
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पहली बार पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और लोगों में बहुत उत्साह है। प्रशासन ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार, 2 किमी लंबे रोड शो में पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सांसद लल्लू सिंह बताते हैं कि रोड शो के दौरान लोक कलाकारों के दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीएम का स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ें - बदायूं सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की
अयोध्या के मठ-मंदिरों के संतों को रोड शो के लिए आमंत्रित किया गया है। पुष्प वर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीएम मोदी का स्वागत घंटा, घड़ियाल और शंख बजाकर किया जाएगा। रामपथ को केसरिया रंग से रंगा गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी एक विशेष रथ पर सवार होकर राम पथ पर करेंगे रोड शो करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। अयोध्या में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो में 100 मातृशक्ति उनके रथ के आगे और पीछे चलेंगी।
रामलला के दर्शन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
मिली सूचना के अनुसार, पीएम मोदी आज शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर में अयोध्या के लिए रवाना होंगे। आइए आपको पीएम मोदी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में बताएं...
- शाम 6:40 बजे पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
- शाम 7:00 बजे रामलला के दरबार , 15 मिनट रहेंगे पीएम सीएम
- शाम 7:15 बजे राम जन्मभूमि सुग्रीव किला राम पथ पर रोड शो
- रात 8:20 बजे लता मंगेशकर चौक पर समाप्ति
- रात 8:40 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए होंगे रवाना।
ये भी पढ़ें - फिरोजाबाद सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की
अयोध्या लोकसभा सीट
लोकसभा 2024 के शेड्यूल के अनुसार, फैजाबाद सीट के लिए चुनाव पांचवें चरण में यानी 20 मई को आयोजित किया जाएगा। 20 मई को अयोध्या के लोग अपनी पसंद की पार्टी के उम्मीदवार को वोट करेंगे। बता दें कि पांचवें चरण में फैजाबाद के अलावा लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, फतेहपुर, बांदा, गोंड़ा, कौशांबी, कैसरगंज, मोहनलालगंज, हमीरपुर और बाराबंकी में चुनाव होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited