PM Modi in Ayodhya: पुष्प वर्षा के साथ होगा पीएम मोदी का स्वागत, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो; यहां देखें पूरा कार्यक्रम

PM Modi in Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम आज पहली बार अयोध्या आ रहे हैं। रामलला के दर्शन और पूजन के बाद पीएम यहां रोड शो करेंगे। उनके स्वागत की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो

PM Modi in Ayodhya: देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा। उससे पहले रविवार, 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का ये पहला अयोध्या दौरा है। बता दें कि रामलला के दर्शन के बाद पीएम यहां रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और प्रशासन उनके स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ है। आइए आपको रोड शो की तैयारी से लेकर पीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में बताएं...

भव्य होगा पीएम मोदी का स्वागत

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पहली बार पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और लोगों में बहुत उत्साह है। प्रशासन ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार, 2 किमी लंबे रोड शो में पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सांसद लल्लू सिंह बताते हैं कि रोड शो के दौरान लोक कलाकारों के दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीएम का स्वागत करेंगे।

End Of Feed