Lok Sabha Elections 2024: मेरठ से चुनावी प्रचार का बिगुल बजाएंगे पीएम मोदी, 31 मार्च को करेंगे जनसभा को संबोधित
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली चुनावी रैली करने वाले हैं। वे इस बार भी चुनावी प्रचार का बिगुल मेरठ से ही बजाने वाले हैं। 31 मार्च को पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में मेरठ से चुनावी प्रचार का आगाज करने वाले हैं। मेरठ में वे 31 मार्च को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी रहेंगे। रालोद एनडीए गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है। यूपी वेस्ट में रालोद को बागपत और बिजनौर की सीट मिली है। गठनबंधन होने के बाद ये पहली बार होगा, जब पीएम मोदी के साथ जयंत चौधरी मंच साझा करने वाले हैं।
मुरादाबाद मंडल में हो सकती है अगली रैल
देश में आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली जनसभा होगी। पीएम मोदी मेरठ से चुनावी अनुष्ठान का शुरूआत करना शुभ मानते है। उन्होंने 2014 में पहली बार पीएम का चेहरा बनने के बाद मेरठ से चुनावी रैली की शुरुआत की थी। इस बार भी वे यहीं से चुनावी प्रचार का बिगुल बजाने वाले हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस रैली में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, बागपत और शामली तक को साधने वाले हैं। मेरठ में पीएम मोदी की चुनावी रैली के बाद उनकी अगली रैली मुरादाबाद मंडल में कराने का प्लान हो रहा है। हालांकि अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। मुरादाबाद मंडल में यह रैली रामपुर और मुरादाबाद कहीं पर भी हो सकती है।
मेरठ से अरुण गोविल हैं भाजपा का चेहरा
मेरठ-हापुड़ सीट पर लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में होने वाले हैं। भाजपा ने यहां से अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। अरुण गोविल ने छोटे पर्दे के धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाया था। राम का किरदार निभाने के लिए वे लोगों के बीच बेदह चर्चित चेहरा है। पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया के अनुसार 1 वेस्ट यूपी में 19 और 26 अप्रैल को चुनाव के बाद भाजपा उन्हें देशभर में लेकर जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited