Loksabha Election 2024: मुजफ्फरनगर से हारे संजीव बाल्यान, सपा के हरेंद्र मलिक को मिली जीत

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बाल्यान हार गए हैं। माना जा रहा था कि राजपूत समाज संजीव बाल्यान से नाराज है और उनके खिलाफ मिलकर वोट किया है। जिस तरह के रुझान दिख रहे हैं, उसे देखने हुए लगता है कि संजीव बालयान को यह नाराजगी भारी पड़ गई है।

मुजफ्फरनगर

लोकसभा चुनाव 2024 में 7 चरणों में मतदान हुआ और उत्तर प्रदेश में हर चरण में वोटिंग हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। मुजफ्फरनगर के परिणाम पर सभी की निगाहें रहीं, क्योंकि 2014 में हुए दंगों में मुजफ्फरनगर भी केंद्र में था। यहां से भाजपा नेता संजीव बालयान पिछले दो बार से चुनाव जीत रहे थे। लेकिन इस बार संजीव बाल्यान 24672 मतों से हार गए हैं। संजीव बाल्यान के हारने की वजह ये मानी जा रही है कि राजपूत समुदाय उनसे नाराज है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान (Sanjeev Balyan) को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर से अपना उम्मीदवार बनाया था। संजीव बालयान 2014 और 2019 में भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि 4 जून 2024 को वह मुजफ्फरनगर में हैट्रिक लगाएंगे। हालांकि, रुझानों में वह पिछड़ते दिख रहे हैं और विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से समाजवादी (SP) प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को बढ़त मिल गई है। इस सीट पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया था।

सपा के हरेंद्र सिंह मलिक को मिली जीत

समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर सीट से 470721 वोट हासिल किए। जबकि भारतीय जनता पार्टी के संजीव बाल्यान को 446049 वोट मिले। मलिक ने बाल्यान को 24672 वोटों से मात दे दी।

End Of Feed