Loksabha Election 2024: सद्गुरु ने कोयंबटूर में किया मतदान, सभी से मतदान की अपील की

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की।

सद्गुरु ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो रहा है। इसी चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है। क्या युवा, क्या बुजुर्ग यहां मतदान करने वालों की मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुई हैं। इस दौरान राज्य के कोयंबटूर में सद्गुरु ने भी मतदान किया। बता दें कि सद्गुरु की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद वह एक बार फिर अपनी योग और ध्यान की जिंदगी में लौट चुके हैं और उनके सर्जरी करवाकर वापस आने पर उनके अनुयायियों ने उनका भव्य स्वागत किया था।
सद्गुरु ने आज मतदान करके सभी को इसके लिए प्रेरित किया। चुनावों को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व कहा जाता है। चुनावों में भाग लेने और मतदान करने को लेकर भी सद्गुरु लोगों को शिक्षित करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नोटा के खिलाफ ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करके लोगों सो नोटा का विकल्प चुनकर अपने अधिकार को बर्बाद न करने के लिए प्रेरित किया था।
End Of Feed