UP लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: जानिए UP में सबसे पहले और आखिर में कहां के नतीजे आएंगे और क्यों?

UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024 (उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) ECI UP Election Results: मंगलवार 4 जून को Loksabha Election 2024 का परिणाम घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के परिणाम भी मंगलवार को सामने आएंगे। जानिए किस सीट का रिजल्ट सबसे पहले और किसका सबसे आखिर में घोषित हो सकता है। जानिए इसके पीछे क्या कारण है -

Loksabha Election result

4 जून को मतगणना की तैयारियां जोरों पर

UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024 (उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) ECI UP Election Results: सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में अब परिणाम की बारी है। एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का अनुमान है। लेकिन असली रिजल्ट कल यानी मंगलवार 4 जून को सबके सामने आएंगे। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां की 80 में से करीब 70 सीटें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में रखा गया है। अंतिम रिजल्ट मंगलवार को सामने आएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस लोकसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले और किसका सबसे आखिर में आएगा। नहीं जानते तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते हैं -

उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में चुनाव आयोग मंगलवार 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को आज अंतिम रूप दे रहा है। राजनीतिक पार्टियों, उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही देशवासियों को 4 जून का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं तो यहां के रिजल्ट को लेकर उत्सुकता भी ज्यादा है।

सबसे पहले और सबसे बाद में रिजल्ट

मंगलवार 4 जून को जब लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आएगा तो उत्तर प्रदेश में कानपुर लोकसभा सीट (Kanpur Loksabha Constituency) का रिजल्ट सबसे पहले सामने आने की संभावना है। संभावना यह भी है कि दिल्ली से सटी NCR की गाजियाबाद लोकसभा सीट (Ghaziabad Loksabha Seat) का परिणाम सबसे आखिर में घोषित होगा।

कानपुर लोकसभा चुनाव का परिणाम सबसे पहले क्यों?

कानपुर में चुनाव परिणाम सबसे पहले घोषित हो सकता है। इसका कोई विशेष कारण तो नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सबसे कम पोलिंग बूथ (1607) के कारण यहां के नतीजे सबसे पहले सामने आ सकते हैं। दूसरी तरफ समूचे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ (3092) है, इसलिए यहां मतों की गितनी भी देर तक चल सकती है। गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली साहिबाबाद सीट पर ही अकेले 1127 पोलिंग बूथ हैं, इसके कारण यहां 41 राउंड तक गिनती चलेगी।

कहां-कहां होगी मतगणना

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले संबंधित सीट के मुख्यालय में जहां निर्वाचन अधिकारी बैठता है, वहां पर पोस्टल बैलेट की गितनी होगी और सुबह 8.30 बजे से EVM खुलना शुरू होगीं। अन्य केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही EVM से गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरठ, आगरा, सीतापुर, देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर में दो-दो मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। बाकी जिलों में 1-1 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 35 सीटें ऐसी हैं, जिनकी गिनती एक ही जिले में होगी। इसके अलावा 8 सीटें ऐसी हैं, जिनका विस्तार तीन जिलों और 37 सीटों का विस्तार दो जिलों में है। जिसके चलते उनकी गितनी दो जिलों में होगी।
नवदीप रिणवा ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गड्डी बनाने, उन्हें छांटने और वैध वोटों की गिनती करने में समय लगता है। उन्होंने बताया कि सुबह आने वाला पहला रुझान इसलिए पोस्टल बैलेट का नहीं, बल्कि EVM का ही होता है। उन्होंने यह भी बताया कि वोटों की गिनती विधानसभावार होगी और बाद में सभी को एक जगह जोड़कर परिणाम जारी किए जाएंगे।
  • पोस्टल बैलट और EVM की गणना अलग-अलग टेबल पर होगी
  • हर टेबल पर काउंटिंग एजेंट के बैठने की भी व्यवस्था होगी
  • कंट्रोल यूनिट(CU) खोलने से पहले पार्टी एजेंट को दिखाया जाएगा, ताकि वह मिलान कर सकें
  • CU ऑन कर प्रत्याशीवार रिजल्ट 17सी पर दर्ज होगा, इसे एजेंट भी देखेंगे
  • हर एक राउंड पूरा होने के बाद उसकी कॉपी पार्टी एजेंट को उपलब्ध कराई जाएगी
  • राउंड के अनुसार काउंटिंग हॉल में ब्लैक & वाइट बोर्ड पर रिजल्ट लिखा जाएगा
  • CU में वोट डिस्प्ले नहीं हो रहे, तो उस बूथ के वीवीपैट स्लिप गिने जाएंगे
  • हर विधानसभावार 5 बूथों की वीवीपैट स्लिप की गिनती होगी, उसके बाद ही परिणाम घोषित होंगे

CCTV की निगरानी में लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना

नवदीप रिणवा ने जानकारी दी की मतगणना की निगरानी CCTV से की जाएगी। मतगणना स्थलों पर तीन स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहला घेरा मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर, दूसरा घेरा केंद्र के गेट पर और तीसरे स्तर की सुरक्षा मतणगना हॉल की होगी, जहां पर केंद्रीय बलों की तैनानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी बूथ पर EVM में मॉक पोल के वोट नहीं हटाए गए हैं, तो उसे आरओ की सुरक्षा में रखा जाएगा।
एक बार काउंटिंग पूरी होने के बाद अगर हार-जीत का अंतर उस बूथ पर पड़े वोटों के ज्यादा है तो उस बूथ के वोटों की गिनती किए बिना ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अगर यह अंतर कम होता है तो मॉक पोल सर्टिफिकेट में लिखे मॉक वोटों को घटाकर वीवीपैट स्लिप की गिनती की होगी और उसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited