UP लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: जानिए UP में सबसे पहले और आखिर में कहां के नतीजे आएंगे और क्यों?

UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024 (उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) ECI UP Election Results: मंगलवार 4 जून को Loksabha Election 2024 का परिणाम घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के परिणाम भी मंगलवार को सामने आएंगे। जानिए किस सीट का रिजल्ट सबसे पहले और किसका सबसे आखिर में घोषित हो सकता है। जानिए इसके पीछे क्या कारण है -

4 जून को मतगणना की तैयारियां जोरों पर

UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024 (उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) ECI UP Election Results: सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में अब परिणाम की बारी है। एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का अनुमान है। लेकिन असली रिजल्ट कल यानी मंगलवार 4 जून को सबके सामने आएंगे। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां की 80 में से करीब 70 सीटें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में रखा गया है। अंतिम रिजल्ट मंगलवार को सामने आएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस लोकसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले और किसका सबसे आखिर में आएगा। नहीं जानते तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते हैं -

उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में चुनाव आयोग मंगलवार 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को आज अंतिम रूप दे रहा है। राजनीतिक पार्टियों, उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही देशवासियों को 4 जून का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं तो यहां के रिजल्ट को लेकर उत्सुकता भी ज्यादा है।

सबसे पहले और सबसे बाद में रिजल्टमंगलवार 4 जून को जब लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आएगा तो उत्तर प्रदेश में कानपुर लोकसभा सीट (Kanpur Loksabha Constituency) का रिजल्ट सबसे पहले सामने आने की संभावना है। संभावना यह भी है कि दिल्ली से सटी NCR की गाजियाबाद लोकसभा सीट (Ghaziabad Loksabha Seat) का परिणाम सबसे आखिर में घोषित होगा।

कानपुर लोकसभा चुनाव का परिणाम सबसे पहले क्यों?कानपुर में चुनाव परिणाम सबसे पहले घोषित हो सकता है। इसका कोई विशेष कारण तो नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सबसे कम पोलिंग बूथ (1607) के कारण यहां के नतीजे सबसे पहले सामने आ सकते हैं। दूसरी तरफ समूचे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ (3092) है, इसलिए यहां मतों की गितनी भी देर तक चल सकती है। गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली साहिबाबाद सीट पर ही अकेले 1127 पोलिंग बूथ हैं, इसके कारण यहां 41 राउंड तक गिनती चलेगी।

कहां-कहां होगी मतगणनाराज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले संबंधित सीट के मुख्यालय में जहां निर्वाचन अधिकारी बैठता है, वहां पर पोस्टल बैलेट की गितनी होगी और सुबह 8.30 बजे से EVM खुलना शुरू होगीं। अन्य केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही EVM से गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरठ, आगरा, सीतापुर, देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर में दो-दो मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। बाकी जिलों में 1-1 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 35 सीटें ऐसी हैं, जिनकी गिनती एक ही जिले में होगी। इसके अलावा 8 सीटें ऐसी हैं, जिनका विस्तार तीन जिलों और 37 सीटों का विस्तार दो जिलों में है। जिसके चलते उनकी गितनी दो जिलों में होगी।

End Of Feed