स्कॉर्पियो में बैठकर दिखाते थे जलवा और काम हाईवे पर मुर्गियों से भरा पिकअप लूटना; जेल भेजे गए सातों आरोपी

बस्ती के एसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पोल्टी पिकअप से लूट करने वाले 7 अंतर्जनपदीय लुटेरों (एक से ज्यादा जिलों में लूट करने वालों) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिकअप, लूट की घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो और एक बोलेरो के साथ ही एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला-

Basti

पोल्टी पिकअप से लूट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Basti: स्कॉर्पियो में बैठकर रौब दिखाने वाले कई लोगों को आपने देखा होगा। लेकिन आज बात ऐसे गिरोह की, जो स्कॉर्पियो में सवार होकर हाईवे पर निकल जाते थे और मुर्गियों से भरे पिकअप को निशाना बनाते थे। जी हां, आपने सही पढ़ा, स्कॉर्पियो में सवार यह बदमाश मुर्गियों से भरी पोल्टी वैन को लूटने का काम करते थे। इसके बाद यह लुटेरे मुर्गियों को बाजार में औने-पौने दाम बेचकर अय्याशी करते थे। मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला -

तीन टीमों ने बदमाशों को धर दबोचा

बस्ती के एसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छावनी पुलिस, एओजी और स्वैट टीम ने मिलकर पोल्टी पिकअप से लूट करने वाले 7 अंतर्जनपदीय लुटेरों (एक से ज्यादा जिलों में लूट करने वालो) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ छावनी थाने में धारा 392, 394 395, 412, 201, 397 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -बाहुबली सपा नेता सोनू सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, अदालत ने जेल भेजा; जानें क्या है पूरा मामला

3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

दरअसल शनिवार 8 जून 2024 को अयोध्या जिले के दुर्गा शुक्ला ने छावनी पुलिस को इस संबंध में एक लिखित शिकायत दी थी। इस शिकायत में बताया गया कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले 3 अज्ञात बदमासों ने बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो से उनके पिकअप को ओवरटेक किया। इसके बाद ड्राइवर को जबरन स्कॉर्पियो में बिठा लिया गया, उसके मोबाइल फोन को छीन लिआ और पिकअप को लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पोल्टी वैन लूट में शामिल गिरफ्तार आरोपियों में बबलू अहमद, विजेंद्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, इस्लाम अहमद और संतोष कुमार शामिल हैं। यह सातों आरोपी गोंडा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। यह लोग गोंडा क्षेत्र में ही अपराध को अंजाम देते रहे हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी जानें- अमरोहा में दर्दनाक हादसा, दो कारों की टक्कर में चार Youtubers की मौत; परिवार में मचा कोहराम

आरोपियों के पास से बरामद हुई ये चीजें

आरोपियों के पास से दो पिकअप, लूट की घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो और एक बोलेरो के साथ ही एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद की गई है। आरोपियों ने बताया कि 8 जून को उन्होंने विक्रमजोत और छावनी के बीच एचपी पेट्रोल पंप से पहले मुर्गा लदे एक पिकअप को लूटा था। उन्होंने यह भी बताया कि पिकअप ड्राइवर और खलासी से मोबाइल छीनकर कुचल दिया और सरयू नदी में फेक दिया था। यही नहीं पिकअप गाड़ी को अयोध्या में सूर्या पैलेस के सामने सड़क किनारे छोड़कर वहां से फरार हो गए।

अय्याशी में उड़ाए रुपये

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूटे हुए मुर्गों में से कुछ खा लिए और बाकी को अलग-अलग जगह बेचकर पैसे कमाए। इस पैसे से उन्होंने आने-जाने, तेल, पानी व खाने-पीने की चीजों पर खर्च कर दिया है। एसपी ने बताया कि पोल्टी वैन बरामद कर ली गई है। बदमाशों से 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited