गजब! एमपी के इस मंदिर में होती है मूछों वाले राम-लक्ष्मण की पूजा, जानें 500 साल पुराना इतिहास
आपने प्रभु राम के सौम्य रूप का दर्शन तो कई मंदिरों में किया होगा। लेकिन एपमी के इस मंदिर में आप उनका अलग ही रूप देखेंगे। जहां वो माता सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं। साथ ही इस मंदिर में इनकी दो-दो प्रितमाओं की पूजा होती है।

मूंछों वाले भगवान राम का मंदिर
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्राणप्रतिष्ठा का वो दिन आ ही गया जब राम लला मंदिर में विराजमान होंगे। देश के कोने-कोने में रामनाम की ही गूंज सुनाई दे रही है। यहां राम लला बाल रूप में स्थापित किए जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा राम मंदिर भी है, जहां प्रभु राम शासक के रूप में विराजमान हैं और उनकी मूंछे भी हैं। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही प्राचीन मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इतिहास आज से लगभग 500 साल पुराना है।
देश का ये अनोखा राम मंदिर एमपी के में है. यहां प्रभु राम और लक्ष्मण की मूंछों वाली प्रतिमा की पूजा की जाती है। मंदिर में राम लला माता सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं। इतना ही नहीं इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां राम, सीता और लक्ष्मण की एक नहीं, बल्कि एक साथ दो-दो प्रतिमाओं की पूजा होती है। लोग इस मंदिर को राजाराम मंदिर कहते हैं। लेकिन खासकर इसे मूंछों वाले राम मंदिर के नाम से ही जाना जाता है।
500 साल पुराना है मंदिर का इतिहास
मन्यता है कि यह मंदिर तकरीबन 500 साल पुराना है। यह मंदिर त्रेतायुग में प्रभु राम के राज्यकाल को दर्शाता है. मन्यताओं के अनुसार इस मंदिर को भामगढ़ के राजा लखमें सिंह ने बनवाया था। यह मंदिर खंडवा जिसे से लगभग 15 किमी दूर भामगढ़ में है। लोग दूर-दूर से यहां भगवान राम के दर्शन करने आते हैं।
दो-दो मूर्तियों की होती है पूजा
यहां स्थापित दो-दो मूर्तियों की वजह है कि इस रियासत के पेशवा शासकों के अधीन हो जाने के बाद, रियासत के प्रमुख भुसकुंडे ने भी यहां एक राम दरबार स्थापित करने का संकल्प लिया था। नए मंदिर के निर्माण के बाद इन मूर्तियों को उस मंदिर में स्थापित करना था। लेकिन जब नया मंदिर नहीं बन पाया तो इन मूर्तियों को भी पहले वाली मंदिर में ही रखवा दिया गया. तबसे यहां दो-दो मूर्तियों की पूजा होती आ रही है।
22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम
22 जनवरी के दिन इस मंदिर को भी अयोध्या की तरह ही सजाया जाएगा। और यहां भव्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। ऐसे में अगर आप एमपी में हैं तो आप भी यहां अपने परिवार के साथ जरूर जाएं और प्रभू राम का आशीर्वाद लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कल का मौसम 08 March 2025: भीषण बारिश के साथ होगा वज्रपात, होली पर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज; आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट

मालाबार हिल्स की खूबसूरती निहारने का नया तरीका, मुंबई में तैयार हो गया पहला नेचर ट्रेल, जल्द होगी Opening

45 दिन का महाकुम्भ, 130 नाव और 30 करोड़ की कमाई कर मालामाल हुआ प्रयागराज का यह परिवार

आज का मौसम, 07 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-राजस्थान में सर्दियों की वापसी, तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल

'पानीपत की जंग' के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर, रविवार 9 मार्च को वोटिंग की तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited