विशाखापट्टनम में प्रेमी जोड़े ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, रिश्ते में कलह बनी मौत की वजह

विशाखापट्टनम में एक प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को एक इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान पी. दुर्गा राव (32) और एस. सुष्मिता (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है-

प्रेमी जोड़े ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग (सांकेतिक फोटो)

Visakhapatnam News: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान पी. दुर्गा राव (32) और एस. सुष्मिता (27) के रूप में हुई। राव एक कैटरिंग सेवा चलाता था, वहीं सुष्मिता एक फार्मा कंपनी में काम करती थी। यह घटना गजुवाका इलाके के अक्कीरेड्डी पालम में मंगलवार सुबह हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5.50 बजे फोन आया कि वेंकटेश्वर कॉलोनी के शीला नगर में एक कपल ने अपार्टमेंट की इमारत से छलांग लगा दी है।

प्रेमी जोड़े ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पिछले तीन महीने से एक ही इमारत के फ्लैट में साथ रह रहे थे और घटना से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। राव और सुष्मिता डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले के अमलापुरम का रहने वाला है। दुर्गा राव उसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहता था। सुष्मिता भी उसके साथ रहती थी।

End Of Feed