विशाखापट्टनम में प्रेमी जोड़े ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, रिश्ते में कलह बनी मौत की वजह
विशाखापट्टनम में एक प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को एक इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान पी. दुर्गा राव (32) और एस. सुष्मिता (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है-
प्रेमी जोड़े ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग (सांकेतिक फोटो)
Visakhapatnam News: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान पी. दुर्गा राव (32) और एस. सुष्मिता (27) के रूप में हुई। राव एक कैटरिंग सेवा चलाता था, वहीं सुष्मिता एक फार्मा कंपनी में काम करती थी। यह घटना गजुवाका इलाके के अक्कीरेड्डी पालम में मंगलवार सुबह हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5.50 बजे फोन आया कि वेंकटेश्वर कॉलोनी के शीला नगर में एक कपल ने अपार्टमेंट की इमारत से छलांग लगा दी है।
प्रेमी जोड़े ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पिछले तीन महीने से एक ही इमारत के फ्लैट में साथ रह रहे थे और घटना से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। राव और सुष्मिता डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले के अमलापुरम का रहने वाला है। दुर्गा राव उसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहता था। सुष्मिता भी उसके साथ रहती थी।
ये भी जानें- Hamirpur Road Accident: हमीरपुर में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर-ट्रॉली की टक्कर में तीन की मौत
फ्लैट ेमें साथ रह रहे थे अविवाहित
पड़ोसियों के अनुसार, दुर्गा राव फूड कैटरिंग सर्विस चलाते थे। उनमें से एक ने बताया कि वह अविवाहित हैं। उन्हें महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अपार्टमेंट बिल्डिंग के एक चौकीदार ने बताया कि दुर्गा राव और सुष्मिता एक साथ रह रहे थे। पुलिस उनके इस कदम के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
दुर्गा राव और सुष्मिता एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनके परिवार ने उनकी शादी की योजना का विरोध किया था। पुलिस को संदेह है कि इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
मामले में पड़ोसियों के बयान भी दर्ज
जानकारी के अनुसार, दुर्गा राव के फ्लैट का दरवाजा खुला मिला है। पुलिस की टीम फ्लैट और बिल्डिंग से सुराग जुटा रही है। वे यह भी पता लगा रहे हैं कि घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है या नहीं। पुलिस ने दुर्गा राव के परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दे दी है और जांच के तहत पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
(इनपुटः आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited