Jind: होटल में युवक के साथ आई थी महिला, फिर इस हालत में मिली डेडबॉडी; प्रेमी फरार

हरियाणा के जींद में एक महिला मृत अवस्था में होटल के कमरे से मिली है। हत्या के बाद प्रेमी फरार है।

प्रतिकात्मक

जींद: इन दिनों प्यार में धोखा आम बात है। कई लोगों को इस जंजाल में फंसकर अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला, जींद से सामने आया है। जहां, एक होटल के कमरे में एक महिला मृत पाई गयी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला के रिश्तेदार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

युवक के साथ आकर ठहरी थी युवती

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान शामलो खुर्द गांव की रहने वाली पूजा (28) के रूप में हुई है, जिसके गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि युवती मंगलवार को रुपया चौक के निकट एक होटल में कमल नाम के युवक के साथ आकर ठहरी थी। पुलिस के मुताबिक, सैनी मोहल्ले का रहने वाला कमल वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

End Of Feed