लखनऊ के ऐतिहासिक इमारत की बदलेगी सूरत, बनेगा शानदार टूरिस्ट हब
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके लिए सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड कार्यक्रम होगा, जिसमें महाराजा बिजली पासी और उनके शासन का वर्णन किया जाएगा।
लखनऊ
लखनऊ का महाराजा बिजली पासी किला विश्वस्तरीय टूरिस्ट हब के रूप में विकसित होना जा रहा है। यहां लाइट एंड साउंड शो चलाए जाएंगे। बच्चों के खेलने के स्पोर्ट स्थल, पाथ-वे सहित कई और कार्य किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने लगभग 19 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा दी गई है।
जयवीर सिंह का कहना है कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए महाराजा बिजली पासी किले का विकास कार्य कराने की तैयारी जल्दी शुरू की जाएगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाराजा बिजली पासी एक प्रसिद्ध राजा थे। उन्होंने ही इस किले का निर्माण किया गया था। वर्तमान समय में यह महत्वपूर्ण स्थल है। यहां सभी उम्र के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश में पर्यटन तेज गति बढ़ रहा है। प्रदेश अभी घरेलू पर्यटन के मामले में पहले स्थान पर है। पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का विकास लगातार किया जा रहा है। यहां महाराजा बिजली पासी के किले का विकास होने के बाद पर्यटकों का लखनऊ में और भी सुविधाएं मिल सकेंगी। लखनऊ की खूबसूरती और बढ़ जाएगी, जिससे लोगों को फायदा होगा। उन्हें यहां कुछ नया देखने को भी मिलेगा।
इन सुविधाओं की तैयारी
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके लिए सौंदर्यीकरण कार्य कराएगा जाएगा। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें महाराजा बिजली पासी और उनके शासन काल को दर्शाया जाएगा। योजना के तहत बच्चों के लिए स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था की जाएगी,जिसमें बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के झूले उपलब्ध होंगे। इसके अलावा पाथवे, कैंटीन, लैंडस्केप, शौचालय सहित कई और कार्य भी किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited