Lucknow Roads: लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की बनेंगी 100 सड़कें, 10 लाख आबादी को होगा फायदा
Lucknow Roads: लखनऊ की ग्रामीण इलाकों की सौ सड़कों की खस्ताहालत दूर होगी। 13 करोड़ से ग्रामीण इलाकों की सौ सड़कें का निर्माण किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत होने के बाद करीब 10 लाख आबादी को फायदा होगा। पहले चरण में 10 फीसदी यानी 1.30 करोड़ रुपये मिल गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।



ग्रामीण इलाकों की सड़कों की सुधरेगी हालत
- लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की 100 सड़कें बनेंगी
- 13 करोड़ रुपये से ग्रामीण इलाकों की सड़कों की सुधरेगी हालत
- करीब 10 लाख आबादी को होगा फायदा
Lucknow Roads: उत्त प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर राहतभरी है। ग्रामीण इलाकों की 100 सड़कों का अब मरम्मत के साथ ही नवीनीकरण होगा। इन सड़कों की मरम्मत में 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रस्तावित सड़कें मोहनलालगंज, निगोहां, मलिहाबाद, सरोजनीनगर इलाके की हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने जल्द निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़कों की मरम्मत होने के बाद करीब 10 लाख आबादी को फायदा होगा। आपको बता दें कि, लखनऊ जिले की ग्रामीण इलाके की सड़कों का हाल बेहाल है। सड़कें टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गई हैं।
इन सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क की बदहाली से चंद कदम की दूरी तय करने में घंटों का समय लग जाता है। सड़कों में बने गड्ढों की वजजह से राहगीर हादसों का शिकार भी हो रहे है। ज्यादातर सड़कों की मरम्मत दस वर्ष से नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत की।
100 सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए बजट आवंटितअब शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने 112 किमी लंबाई की 100 सड़कों की मरम्मत के साथ नवीनीकरण का 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण में 10 फीसदी यानी 1.30 करोड़ रुपये मिल गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अनूप मिश्रा ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की करीब 100 सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए बजट आवंटित हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
इन सड़कों का होगा निर्माणजिन सड़कों की मरम्मत होगी उनमें मोहनलालगंज, निगोहां, मलिहाबाद के रोड शामिल हैं, अमौसी-मौदा मार्ग से समदाखेड़ा मार्ग, हरदोई मार्ग से गौदा -मोअज्जमनगर मार्ग, बनी मोहान मार्ग से सादुल्लानगर मार्ग, सुक्खाखेड़ा संपर्क मार्ग, माल भरावन से किरौरा मार्ग, बनी-मोहान से नानमऊ, बंथरा-लतीफनगर से हसनखेड़ा, सिसेंडी मरूई मार्ग से महेशखेड़ा सम्पर्क मार्ग, रहीमाबाद माल मार्ग से रूसैना सम्पर्क मार्ग, निगोंहा बेनीगंज मार्ग से नहरखेड़ा सम्पर्क मार्ग शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'
Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
Delhi: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी आग, हादसे में 6 लोग घायल
Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें होली खेले रघुवीरा लिरिक्स इन हिंदी
Holika Dahan 2025 Timing: होलिका जलाने का समय कितने बजे से शुरू है, जानिए होली दहन करने का मुहूर्त
Chandra Grahan 2025 Timing: होली पर चंद्र ग्रहण कब से कब तक लगा रहेगा, क्या सूतक काल भी लगेगा, जानिए पूरी डिटेल अंदर
Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी
Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited