Lucknow Roads: लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की बनेंगी 100 सड़कें, 10 लाख आबादी को होगा फायदा

Lucknow Roads: लखनऊ की ग्रामीण इलाकों की सौ सड़कों की खस्ताहालत दूर होगी। 13 करोड़ से ग्रामीण इलाकों की सौ सड़कें का निर्माण किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत होने के बाद करीब 10 लाख आबादी को फायदा होगा। पहले चरण में 10 फीसदी यानी 1.30 करोड़ रुपये मिल गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

ग्रामीण इलाकों की सड़कों की सुधरेगी हालत

मुख्य बातें
  • लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की 100 सड़कें बनेंगी
  • 13 करोड़ रुपये से ग्रामीण इलाकों की सड़कों की सुधरेगी हालत
  • करीब 10 लाख आबादी को होगा फायदा

Lucknow Roads: उत्त प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर राहतभरी है। ग्रामीण इलाकों की 100 सड़कों का अब मरम्मत के साथ ही नवीनीकरण होगा। इन सड़कों की मरम्मत में 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रस्तावित सड़कें मोहनलालगंज, निगोहां, मलिहाबाद, सरोजनीनगर इलाके की हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने जल्द निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़कों की मरम्मत होने के बाद करीब 10 लाख आबादी को फायदा होगा। आपको बता दें कि, लखनऊ जिले की ग्रामीण इलाके की सड़कों का हाल बेहाल है। सड़कें टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गई हैं।

संबंधित खबरें

इन सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क की बदहाली से चंद कदम की दूरी तय करने में घंटों का समय लग जाता है। सड़कों में बने गड्ढों की वजजह से राहगीर हादसों का शिकार भी हो रहे है। ज्यादातर सड़कों की मरम्मत दस वर्ष से नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत की।

संबंधित खबरें

100 सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए बजट आवंटितअब शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने 112 किमी लंबाई की 100 सड़कों की मरम्मत के साथ नवीनीकरण का 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण में 10 फीसदी यानी 1.30 करोड़ रुपये मिल गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अनूप मिश्रा ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की करीब 100 सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए बजट आवंटित हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed