UP News: मारुति कारों के गोदाम में लगी आग, 16 कारें जलकर राख, कंपनी पर लगेगा जुर्माना

Cng Cylinder Blast: प्रयागराज में पुरानी G.T रोड के पास मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिरने से गोडान में आग लग गई। बताया जा रहा है आग लगने से 16 कारें जलकर राख हो गईं। इसकी कामत करीब 2 कोरड़ रुपए बताई जा रही हैं। वहीं, कंपनी पर जु्र्माना भी लगाया जाएगा।

Up News: मारुति कारों के गोडान में लगी आग, कंपनी पर लगाया जाएगा जुर्माना, 16 कारें जलकर राख (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Cng Cylinder Blast: प्रयागराज के झूंसी के अंदावा में पुरानी G.T रोड के पास मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिरने से शुक्रवार यानि 22 सितंबर को आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि वहां खड़ी कारों के Cng सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा। धमाके की आवाज सुनकर गोडान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

400 कारें एक लाइन में थी खड़ी

दरअसल, झूंसी के अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का मारुति कारों का यार्ड हब है। यहां करीब 400 कारें खड़ी रहती थी। शुक्रवार को 11 हजार लाइन का तार टुटकर गैरेज गोडाउन में गिर गया। इसके बाद वहां पर खड़ी कारों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास खड़ी कारों के सीएनजी सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।

40 पुलिसकर्मी किए गए तैनात

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। साथ ही आसपास 40 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में करीब 16 गाड़ियां जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि इन कारों की कीमत करीब दो करोड़ है। वहीं, कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

End Of Feed