UP Bus Stand Development: 17 जिलों के 23 बस अड्डे होंगे हाईटेक, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

पीपीपी मॉडल से यूपी के 17 जिलों के 23 बस अड्डों को हाईटेक बनाकर यात्रियों को सुविधाएं दी जाएंगी। प्रदेश के बस अड्डों का कायाकल्प करने के लिए देश के बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।

CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के कुल 23 बस अड्डों को 2607 करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल के जरिए इनका कायाकल्प होगा। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए 25 जनवरी को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में देश के 35 नामी निवेशकों के साथ बैठक होगी। उसमें निवेशकों को किस बस अड्डे पर कितनी लागत से क्या काम होना है, इसका पूरा विवरण दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत 23 बस अड्डे शामिल किए गए हैं।
संबंधित खबरें

सुविधाओं से लैस होंगे बस अड्डे

यूपी की योगी सरकार प्रदेश के 23 बस अड्डों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की महत्वाकांक्षी योजना लेकर आ रही है। इन बस अड्डों को एक या बहुमंजिला बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं यहां पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इन बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर माल, रेस्टोरेंट, पार्किंग, दफ्तर, बैंक आदि सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।
संबंधित खबरें

261 करोड़ रुपये होंगे खर्च

पूरे प्रदेश में आनंद विहार के सामने कौशांबी डिपो को सबसे ज्यादा 261 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाजनक बनाए जाने का प्लान है। यहां भूतल के नीचे दो मंजिला बेसमेंट में पार्किंग और बसों की वर्कशाप होगी और भूतल से ही बसें चलेंगी। उसके ऊपर पांच मंजिला इमारत में मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक, दफ्तर आदि होंगे। इसी तरह प्रदेश के अन्य बस अड्डों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए प्लान बनाया जा रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed