गर्मी की छुट्टियों का बढ़ेगा मजा, लखनऊ से चलेंगी 4 समर स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों का सफर होगा आसान

Summer Special Trains: इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ वालों के लिए एक अच्छी खबर है। लखनऊ मंडल से रेलवे 4 ट्रेनें चलने वाली हैं जो कई शहरों के सफर को लखनऊ वासियों और लखनऊ मंडल के लिए आसान बनाएगी। दिल्ली, वाराणसी, कटरा, ग्वालियर, बरौनी और बेंगलुरु जैसे शहरों की यात्रा में अब आसानी आएगी। आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में।

4 summer special trains from lucknow division

लखनऊ डिवीजन से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

गर्मियां अब शुरू हो चुकी है और त्योहारों से भरे दिन बस खत्म ही होने वाले हैं। ऐसे में इसकी संभावना भी बढ़ी है कि यात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी आएगी। छुट्टियों में अपने गांव-घर जाने वाले लोगों की भीड़ को कम करने और ट्रेन की जर्नी को आसान बनाने के लिए रेलवे लखनऊ डिविजन के लिए एक घोषणा की है। ऐसे में रेलवे ने दिल्ली, वाराणसी, कटरा, ग्वालियर, बरौनी और बेंगलुरु जैसे शहरों तक जाने वाली 4 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये सभी समर स्पेशल ट्रेनें लखनऊ रेलवे मंडल क्षेत्र से होकर चलेंगी।

दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली-वाराणसी जंक्शन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04023/04024) 10 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगी। दिल्ली से शाम 07:25 बजे चलकर ये ट्रेन सुबह 03:30 पर लखनऊ पहुंचेगी और सुबह 09:45 पर वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से दिल्ली के लिए ये ट्रेन शाम 06:35 बजे खुलेगी, रात 12:20 पर लखनऊ होते हुए सुबह 08:50 दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन के रूट में गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ स्टेशन पड़ेंगे।

वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन

वैष्णो देवी जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी अच्छी खबर है। 10 अप्रैल वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी- वाराणसी स्पेशल (04203/04204) ट्रेन चार फेरों के लिए चलेगी। 10 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलने वाली ये ट्रेन, वाराणसी से दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और शाम 07:35 पर आलमनगर स्टेशन होते हुए दोपहर 01:35 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन कटरा से रात 11:45 बजे चलेगी और शाम 6 बजे आलमनगर स्टेशन होते हुए रात 11:55 पर वाराणसी जंक्शन पहुंच जाएगी।

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (04137/04138) 6 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी। हर रविवार और बुधवार को चलने वाली ये ट्रेन सुबह 07:10 पर ग्वालियर से खुलकर, अगले दिन सुबह 08:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी से सुबह 09:45 पर खुलकर, अगले दिन सुबह 10:20 पर ग्वालियर पहुंचेगी।

बेंगलुरु-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरू-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (06529/06530) 12 मई से 30 मई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को बेंगलुरु से और हर शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited