यूपी में 46 IAS अधिकारियों के तबादले, CM योगी के मुख्य सचिव को मिली बड़ी जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रभार मिला है।
फाइल फोटो।
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए है। राज्य में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सीएम योगी के मुख्य सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह और गोपन विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। अब उन्हें वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
कई अधिकारियों के बदले गए प्रभार
जानकारी के अनुसार, एल. वेंकटेश्वर लू को उनके वर्तमान पद के साथ समाज कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, बाबू लाल मीणा से प्रमुख सचिव होमगार्ड का प्रभार वापस ले लिया गया है।
सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में व्यापक बदलाव किए हैं। निम्नलिखित अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं:
- राजेश कुमार सिंह-प्रथम: प्रतीक्षारत; प्रमुख सचिव, होमगार्ड्स विभाग।
- बाबू लाल मीणा: प्रमुख सचिव, उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण और होमगार्ड्स विभाग; अब होमगार्ड्स विभाग के प्रभार से मुक्त।
- आलोक कुमार द्वितीय: प्रमुख सचिव, खेल, युवा कल्याण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, खादी, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, कौशल विकास; अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
- नरेंद्र भूषण: प्रमुख सचिव, ऊर्जा और पंचायती राज; पंचायती राज का प्रभार मुक्त करते हुए प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार।
- वीना कुमारी मीणा: प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आयुष विभाग; आयुष विभाग के प्रभार से मुक्त।
- संजय प्रसाद: प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, प्रोटोकॉल और सूचना विभाग; गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
- अनिल गर्ग: प्रमुख सचिव, सिंचाई, जल संसाधन, कारागार प्रशासन; प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभार से मुक्त।
- डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम: प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा; अब श्रम एवं सेवायोजन विभाग का दायित्व।
- महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल: प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, सहकारिता; सहकारिता और नागरिक सुरक्षा के प्रभार से मुक्त।
- डॉ. हरिओम: प्रमुख सचिव, समाज कल्याण और सैनिक कल्याण; अब व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास का कार्यभार।
- अनिल कुमार तृतीय: प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन और खनिकर्म; अब पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार।
- आलोक कुमार तृतीय: प्रमुख सचिव, नियोजन और खाद्य रसद; खाद्य रसद के प्रभार से मुक्त।
- अनिल कुमार सागर: प्रतीक्षारत; प्रमुख सचिव, हथकरघा और वस्त्रोद्योग विभाग।
- पी गुरु प्रसाद: प्रमुख सचिव, राजस्व और आवास विभाग; खाद्य सुरक्षा के प्रभार से मुक्त।
- संयुक्ता समद्दार: आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र; अब प्रमुख सचिव, राजनीतिक पेंशन और नागरिक सुरक्षा।
- रंजन कुमार: सचिव, स्वास्थ्य; अब आयुष और खाद्य सुरक्षा विभाग का दायित्व।
- अनुराग यादव: सचिव, कृषि; अब प्रमुख सचिव, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स।
- सौरभ बाबू: आयुक्त, खाद्य रसद; अब प्रमुख सचिव, सहकारिता।
- रणवीर प्रसाद: प्रमुख सचिव, खाद्य रसद; आयुक्त खाद्य रसद का भी दायित्व।
- संजय कुमार: प्रबंध निदेशक, पीसीएफ; अब महानिदेशक, सार्वजनिक उद्यम।
- रवि कुमार एनजी: ग्रेटर नोएडा के सीईओ; अब आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र।
- गुर्राला श्रीनिवासुलु: सचिव, लोक निर्माण विभाग; अब सचिवालय प्रशासन।
- डॉ. सारिका मोहन: प्रतीक्षारत; अब सचिव, बेसिक शिक्षा।
- चंद्र भूषण सिंह: परिवहन आयुक्त; अब सचिव, माध्यमिक शिक्षा।
- डॉ. वेदपति मिश्रा: सचिव, माध्यमिक शिक्षा; अब सचिव, राजस्व विभाग।
- ब्रजेश नारायण सिंह: सहकारी समितियों के निबंधक; अब परिवहन आयुक्त।
- प्रकाश बिन्दु: प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईडीसीओ; अब सचिव, लोक निर्माण विभाग।
- भूपेंद्र एस चौधरी: विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण; अब सचिव, लोक निर्माण विभाग।
- डॉ. रुपेश कुमार: निबंधन महानिरीक्षक; अब यूपी विद्युत उत्पादन निगम और पावर ट्रांसमिशन निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार।
- अनिल कुमार सिंह: अपर आयुक्त सहकारी समितियां; अब निबंधक सहकारी समितियां।
- राम्या आर: विशेष सचिव, अवस्थापना; अब वन और पर्यावरण विभाग का दायित्व।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Weather Today: कोहरा-शीतलहर और गलन के साथ अब दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
Karnataka: जालसाजों ने ED अधिकारी बनकर घर में मारा छापा, 30 नकद और 5 मोबाइल लूटकर फरार
गोरखपुर में लुटेरी दुल्हन.. फेरे से पहले लूटे नकदी-जेवर, बाथरूम का बहाना कर हुई फरार
साउथ दिल्ली वालों बाल्टी-टब भरकर रहे तैयार, दो दिन तक इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited