यूपी में 46 IAS अधिकारियों के तबादले, CM योगी के मुख्य सचिव को मिली बड़ी जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रभार मिला है।

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए है। राज्य में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सीएम योगी के मुख्य सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह और गोपन विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। अब उन्हें वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

कई अधिकारियों के बदले गए प्रभार

जानकारी के अनुसार, एल. वेंकटेश्वर लू को उनके वर्तमान पद के साथ समाज कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, बाबू लाल मीणा से प्रमुख सचिव होमगार्ड का प्रभार वापस ले लिया गया है।

सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में व्यापक बदलाव किए हैं। निम्नलिखित अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं:

End Of Feed