Gorakhpur Shamli Expressway: 700 किलोमीटर लंबा होगा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे, इतने घंटे में पहुंच जाएंगे हरियाणा-पंजाब
पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी और पंजाब जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के निर्माण से हरियाणा और पंजाब की दूरी भी कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 22 जिलों से होकर गुजरेगा।
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे
लखनऊ: यूपी में सड़कों का जाल तेजी के साथ बिछाया जा रहा है। अब योगी सरकार गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करने जा रही है। यह एक्सप्रेसवे 700 किलोमीटर लंबा होगा। सबसे खास बात यह है कि इस लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद हरियाणा और पंजाब की दूरी बहुत कम हो जाएगी। वर्तमान में एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। जिन गावों से एक्सप्रेसवे निकलना है, वहां के किसानों की जमीन अधिग्रहण का कार्य भी जारी है। इससे 22 जिलों के बड़ी संख्या में किसानों को फायदा होगा।संबंधित खबरें
22 जिलों के किसानों की उम्मीदें बढ़ीं
इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच लखनऊ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कही है। सड़कों का जाल बिछाने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजना के शुभारंभ पर इस एक्प्रेसवे के निर्माण का ऐलान भी किया। इससे प्रदेश की सरकार और 22 जिलों के किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।संबंधित खबरें
गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
पिछले दिनों लखनऊ में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक यूपी को 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। इसमें 25,000 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे हाईवे बनाया जा रहा है। वहीं, गोरखपुर से शामली तक 35,000 करोड़ रुपये की लागत से एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की भी योजना बनाई गई है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।संबंधित खबरें
मीडिया खबरों के मुताबिक, शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर यूपी का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा। उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर आगे बढ़ेगा। खास बात है कि गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे पंजाब नार्थ ईस्ट कॉरिडोर का एक हिस्सा है। इस एक्सप्रेसवे से पूरे इलाके में रोड कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।संबंधित खबरें
इन 22 जिलों की बदलेगी किस्मत
सरल किसान वेबसाइट के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे शामली जिले के गोगवान जलालपुर के पास से शुरू होकर गोरखपुर तक प्रस्तावित है। गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और शामली समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों अयोध्या, संतकबीरनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा।संबंधित खबरें
दिल्ली देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट
पश्चिमी यूपी के शामली में बुटराडा क्रास जंक्शन में यह एक्सप्रेसवे दिल्ली देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। शामली से हरियाणा के अंबाला तक ग्रीन फील्ड इकॉनामिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है। वहीं, गोरखपुर को सिलीगुड़ी से भी जोड़ने की तैयारी है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी और पंजाब जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत मिलेगी। इससे कम समय में लंबी दूरी तय की जा सकेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited