Gorakhpur Shamli Expressway: 700 किलोमीटर लंबा होगा गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे, इतने घंटे में पहुंच जाएंगे हरियाणा-पंजाब

पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी और पंजाब जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से हरियाणा और पंजाब की दूरी भी कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 22 जिलों से होकर गुजरेगा।

गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे

लखनऊ: यूपी में सड़कों का जाल तेजी के साथ बिछाया जा रहा है। अब योगी सरकार गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण करने जा रही है। यह एक्सप्रेसवे 700 किलोमीटर लंबा होगा। सबसे खास बात यह है कि इस लंबे एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के बाद हरियाणा और पंजाब की दूरी बहुत कम हो जाएगी। वर्तमान में एक्‍सप्रेसवे निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है। गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। जिन गावों से एक्सप्रेसवे निकलना है, वहां के किसानों की जमीन अधिग्रहण का कार्य भी जारी है। इससे 22 जिलों के बड़ी संख्या में किसानों को फायदा होगा।

संबंधित खबरें

22 जिलों के किसानों की उम्मीदें बढ़ीं

संबंधित खबरें

इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच लखनऊ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कही है। सड़कों का जाल बिछाने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजना के शुभारंभ पर इस एक्प्रेसवे के निर्माण का ऐलान भी किया। इससे प्रदेश की सरकार और 22 जिलों के किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed