10 साल की मासूम के साथ दिरिंदगी कर बीड़ी से जलाया, पड़ोसी आरोपी फरार
मेरठ से दरिंदगी का ऐसा मामला सामने आया है जिससे इंसानियत की भी रूह कांप जाएगी। दरअसल 10 साल की मासूम के उसके पड़ोसी ने पहले हैवानियत की फिर उसे बीड़ी से जला दिया। बच्ची की हालत गंभीर है।
A 10 Years Girl Raped By Her Neighbour (प्रतीकात्मक चित्रण)
UP Meerut Rape Case: मेरठ के रोहता से 10 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। दिरिंदे ने नशे की हालत में न कि जिगर के टुकरे के साथ रेप किया। बल्कि, मासूम के हाथ पैर बांध कर बीड़ी से जला देता है। प्राइवेट पार्ट को इंजर्ड कर देता है। आपको बता दें इस दिल को दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को एक पड़ोस में रहने वाले एक 40 साल के युवक ने अंजाम दी है। पुलिस दरिंदे की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मासूम 4 दिनों से गुमसुम है। जरा सी आहट सुनकर डर जाती है।
गन्ने की खेत में रस्सी से बंधी मिली मासूम
मामला 1 सितंबर का है। जब बच्ची करीब सुबह 6 बजे खेत में शौच करने के लिए जाती है तो घर से 2 किमी दूर चलने पर अचानक गायब हो जाती है। सुबह 8 बजे तक बच्ची जब घर नहीं लौटती है तो परिजनों की चिंता बढ़ जाती है। तब बच्ची को तलाश करने उसके दोनों बड़े भाई बाहर निकलते है। भाई को बच्ची गन्ने की खेत में रस्सी से बंधी हुई मिलती है। मुंह से लार बह रही थी। शरीर के कई हिस्सों पर जलने की निशान और प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देखता है। बहन की फ्रॉक खेत में दूर फेंका हुआ नजर आता है। मासूम को भाई कपड़े पहनाकर, सीने से लगाकर घर ले जाता है।
परिजनों को मासूम ने बताई आपबीती
घर पहुंचने पर मासूम परिजनों को बताती है कि जब वो खेत में शौच में करने गई तो पड़ोस के अंकल ने मुझे पकड़ लिया। मेरे कपड़े उतारे। वो अपने साथ रस्सी लाए थे। रस्सी से हाथ पैर बांध दिए। पेट को भी बांध दिया। मेरे सीने पर चढ़ गए। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मेर साथ गंदी हरकत करते रहे, दर्द होता रहा। मां ने दरिंदे के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है। वो मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। आरोपी उसी दिन से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि आसपास के गांवों, जिले तक पुलिस दबिश दे चुकी है। लेकिन आरोपी नहीं मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
BJP के पूर्व MLA 'चैंपियन' गिरफ्तार, विधायक के ऑफिस पर चलाईं जमकर गोलियां; समर्थकों संग मचाया था तांडव
Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, बसों के रूट में भी बदलाव
आज का मौसम, 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव
Bihar Weather Today: बिहार में सर्द पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, डेहरी रहा सबसे ठंडा शहर, आज भी घने कोहरे की आगोश में कई जिले
आज का मौसम यूपी (27 January 2025): सर्दी से नहीं मिलेगा छुटकारा! कहीं बारिश तो कहीं गिरेगा पाला; शीतलहर के साथ छाएगा कोहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited