सीतापुर में दर्दनाक हादसा, नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, 4 की मौत
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में शारदा नदी में अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।

सीतापुर में नाव पलटने से 4 लोगों को मौत
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शारदा नदी में नाव के डूबने से उसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाओं व एक बच्ची सहित 4 लोग शामिल है। बताया जा रहा है कि इस नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। यह सभी एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। तभी नाव का बैलेंस बिगड़ा और नाव पलट गई। नाव पलटने से सभी लोग पानी में गिर गए, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सीतापुर के थाना तंबौर क्षेत्र के रतनगंज गांव का है। इस हादसे में कई लोगों के लापता होने की भी खबर आई है। लापता लोगों की तलाश जारी है।
7 लोगों को बचाया गया
जानकारी के अनुसार, अभी तक 7 लोगों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है। इन सभी लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 4 लोगों को मृत घोषित किया। बाकी तीन लोगों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी भी नाव में बैठे कई लोग लापता है, जिनकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव में 15 लोग सवार थे। अभी तक केवल 7 ही मिले हैं। यानी 8 लोग अभी भी लापता है। नाव पलटने के बाद मती चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की गई। ग्रामीणों द्वारा गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 18 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में बदली मौसम की चाल, केरल और तमिलनाडु में आंधी-तूफान का अलर्ट, यहां देखें वेदर अपडेट

दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, बिजनेसमैन को गन पॉइंट पर रख लूटे 80 लाख रुपये; देखें CCTV Video

Seema Haider: सीमा हैदर के घर गूंजी किलकारियां, 5वीं बार बनी मां

Delhi: करावल नगर में युवक की हत्या, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Utsav 2025: दिल्ली में सजी बिहार की संस्कृति, कला और परंपरा का संगम, जानें क्या कुछ होगा खास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited