Up News: 8वीं के छात्र को बस ने मारी टक्कर, मौके से फरार, छात्र की मौत

एक अज्ञात बस ने मोटरसाइकिल सवार एक छात्र को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में उसकी मौत हो गयी। मोटरसाइकल पर सवार आठवीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, पुलिस अज्ञात बस का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Up News: 8वीं के छात्र को बस ने मारी टक्कर, मौके से फरार, छात्र की मौत

Up News: 8वीं के छात्र को बस ने मारी टक्कर, मौके से फरार, छात्र की मौत

तस्वीर साभार : भाषा
Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार यानि 20 सितंबर सुबह एक अज्ञात बस ने मोटरसाइकिल सवार एक छात्र को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची। बताया जा रहा है कि छात्र आठवीं कक्षा का छात्र था। हालांकि पुलिस बस का पता लगाने की प्रयास कर रही है।

बस मौके से फरार

दरअसल, सीबीगंज थाना क्षेत्र के बडिया निवासी तेजपाल अपने रिश्तेदारों से मंगलवार को मिलने गया था। जब वह रिश्तेदारों से मिलने के बाद बुधवार 20 सितंबर को वापस घर लौट रहा था। तभी पारख खेड़ा पुलिस चौकी के सामने एक अज्ञात बस ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस मौके से फरार हो गई। मोटरसाइकल पर सवार आठवीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घायल तेजपालह को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। हालांकि सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि तेजपाल (16) अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद सुबह घर लौट रहे थे, तभी पारख खेड़ा पुलिस चौकी के सामने एक अज्ञात घबस ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited