यूपी में प्रचंड गर्मी से निजात दिलाएगी बारिश! अगले तीन दिन बरसेंगी राहत की बूंदे, जानें कब दस्तक देगा मॉनसून

आज का मौसम यूपी, 1 June 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौझार पड़ सकती है। अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। जानें यूपी में मॉनसून कब से दस्तक देने वाला है।

UP weather

उत्तर प्रदेश का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से झूझने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव होने वाला है। यूपी के कई जिलों में आसमान से राहत की बूंदे बरसने वाली है। यहां की भीषण गर्मी से बेहेाल लोग बस बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका यह इंतजार खत्म होने के करीब है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया है। जिससे कई जिलों में लोगों को प्रचंड गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने के आसार हैं। आज के मौसम की बात करें तो 1 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

आज बूंदाबांदी के आसार

उत्तर प्रदेश में आज बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की बूंदबांदी भी होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में गर्मी से हल्की राहत महसूस हो सकती है। यहां आज बादलों की आवाजही लगी रहेगी। इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। इसके अलावा आज वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुलंदशहर पूरे प्रदेश में गर्म रहने वाले हैं। इन जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच रह सकता है।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: दिल्लीवालों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज बारिश देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

यूपी में कब आएगा मॉनसून

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक यूपी में मॉनसून के आगमन की स्थिति एक हफ्ते बाद ही साफ हो सकेगी। वैसे प्रदेश में 15 से 22 जून के बीच मॉनसून के दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल जनवरी से मार्च 2024 के दौरान उत्तरी गोलार्ध के बर्फ वाले इलाकों में सामान्य से कम बर्फबारी देखी गई थी। इस वजह से इस बार मॉनसून अच्छा रहने वाला है। इस बार झमाझम बारिश होगी और लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत भी मिल जाएगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 2 जून से 4 जून तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान सहारनपुर, गाजीपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली रामपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, गोरखपुर, इटावा, एटा, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, महामायानगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बारिश व गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। यूपी के इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ जिलों में 1 और 2 जून को लू चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, कोशाम्बी और वाराणसी में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार को कानपुर रहा सबसे गर्म

शहरतापमान (डिग्री सेल्सियस)
कानपुर48.2
झांसी47.6
लखनऊ45.8
प्रयागराज46.8
औराई46.8
हमीरपुर46.2

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited