यूपी में शीतलहर छुड़ाएगी कंपकंपी, अगले तीन दिन अलर्ट जारी, आज इन जिलों में दिखेगा Cold Wave असर

आज का मौसम यूपी, 11 December 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज से 13 दिसंबर तक पश्चिमी हिस्से में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आज कई जिलों में कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी जारी की गई है। यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सबसे कम तापमान बुलंदशहर में 6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान उरई में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Winter (1)

यूपी में ठंड

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है। इसके चलते यूपी समेत कई राज्यों में ठंड का असर बढ़ा है। साथ ही प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट लगातार देखी जा रही है। मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान भी सभी जिलों का 30 डिग्री के नीचे आ चुका है। फिलहाल यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी नहीं पड़ रही है। लेकिन शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है। इस बीच कई जिलों में शीतलहर चलना भी शुरू हो गई है। जिससे ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।

आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद और आसपास के इलाके शामिल हैं। वहीं कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, महाराजगंज, हरदोई और आसपास के इलाकों में आज घना कोहरा छाने की संभावना है।

कल भी शीतलहर चलने की संभावना

पश्चिमी यूपी में 12 दिसंबर को भी शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, बरेली और आसपास के इलाकों में शीतलहर चल सकती है। वहीं गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महाराजगंज और आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू

आने वाले दिनों में यूपी का मौसम

आईएमडी के अनुसार पश्चिमी यूपी में 13 दिसंबर को भी शीतलहर चलने का अलर्ट है। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। 14 से 16 दिसंबर तक मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि कहीं कहीं पर देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इस अवधि में कहीं भी किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

यूपी के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
आगरा23.29.4
अलीगढ़228.6
अयोध्या26.58
बरेली22.87.2
बुलंदशहर226
बहराइच248.4
मुरादाबाद21.88
नजीबाबाद228
मुजफ्फरनगर21.58.3
मेरठ22.28.3
इटावा24.99.4
झांसी24.910.5
प्रयागराज28.211.8
लखनऊ24.310
कानपुर सिटी24.820.4
वाराणसी एयरपोर्ट26.512.2
चुर्क26.410
गोरखपुर25.611.9
उरई26.8-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited